Elvish Yadav Wedding Date Reveal: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर एल्विश की शादी के चर्चे खूब जोरों-शोरों पर हैं। हाल ही में उन्होंने कलर्स के ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जहां एक तरफ शो की होस्ट भारती सिंह ने शादी की तारीख भी रिवील कर दी और वेडिंग लोकेशन भी रिवील हो चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: OTT पर नए कंटेंट का धमाका, इस हफ्ते छाईं ये 5 वेब सीरीज; लिस्ट में किस-किसका नाम?
सेमी फिनाले में किया खुलासा
दरअसल कलर्स के कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के सेमी फाइनल एपिसोड में एल्विश यादव ने अपनी शादी की बात की। कुकिंग सेशन के दौरान कृष्णा अभिषेक एल्विश से पूछते हैं कि शो के बाद भी खाना बनाओगे या नहीं। इस पर एल्विश कहते हैं कि मैं यहीं बना रहा हूं बस। इसके बाद कृष्णा कहते हैं कि अब एक खाना बनाने वाली ढूंढ लो। इस पर एल्विश कृष्णा का रिप्लाई देते हुए कहते हैं कि मैं बता चुका हूं कि आ रही है।
भारती सिंह ने डेट की रिवील
वहीं शो की होस्ट भारती सिंह मौके का फायदा उठाकर कहती हैं कि एल्विश 25 दिसंबर 2025 को शादी करने वाले हैं। इसके बाद कृष्णा एल्विश से कंफर्म करते हैं, तो एल्विश वेडिंग लोकेशन रिवील करते हुए कहते हैं कि उदयपुर में होगी। अब एल्विश ने खुद ही शादी को लेकर खुलासा कर दिया है। इसके बाद से सभी फैंस एल्विश को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई क्लिप
हालांकि एल्विश यादव ने ये मजाकिया अंदाज में कहा या फिर सीरियस अंदाज में इससे अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है। सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की ये क्लिप काफी वायरल हो रही है। इसके साथ ही फैंस भी इसके लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। शो की बात करें तो एल्विश यादव और करण कुंद्रा एक टीम में हैं और उनकी टीम अभी बाकी सारी टीम से आगे है। ऐसा लग रहा है कि इस सीजन को करण और एल्विश ही जीत सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में ‘बिग बॉस तेलुगु’ फेम सिंगर की एंट्री! कौन है हिंदी फिल्मों में काम कर चुका ये सितारा?