Wednesday, 26 March, 2025

---विज्ञापन---

अंकिता लोखंडे की उम्र पर ये क्या बोल गए एल्विश यादव, एक्ट्रेस के पति को भी आ गई हंसी

एल्विश यादव के पॉडकास्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अकिंता लोखंडे से मजाकिया अंदाज में उनकी उम्र का मजाक उड़ा देते हैं। ये सुनकर एक्ट्रेस के पति विक्की जैन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एल्विश टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एल्विश ने ऐसा कमेंट कर दिया, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल वह मजाकिया अंदाज में एक्ट्रेस की उम्र की मजाक उड़ाते हैं। इस दौरान उनके पति विक्की जैन भी खुद की हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं।

अंकिता से एल्विश ने पूछा अजीब सवाल

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल वीडियो एल्विश यादव के पॉडकास्ट का है। बातचीत के दौरान एल्विश अंकिता से कहते हैं, “विकिपीडिया आपकी उम्र 40 बताता है, तो आलिया भट्ट के साथ मूवी करोगे? मां का रोल करोगे?” इस पर अंकिता तुरंत जवाब देती हैं, “क्यों? 40 साल की महिला बूढ़ी हो जाती है? मैं कहीं से भी बूढ़ी लगती हूं?”
इसके बाद अंकिता ने बताया कि उन्होंने कम उम्र में ही ‘पवित्र रिश्ता’ में मां का रोल निभाया था। जब एल्विश बार-बार पूछते हैं कि क्या वह आलिया भट्ट की मां का किरदार करेंगी, तो अंकिता साफ कहती हैं, “नहीं, क्योंकि मैं बिल्कुल भी आलिया की मां जैसी नहीं लगती।”

एल्विश के कमेंट पर विक्की जैन की हंसी

इसी वीडियो में एल्विश ने आगे बढ़ते हुए अंकिता और उनके पति विक्की जैन से कहा कि अब उन्हें बच्चे की प्लानिंग कर लेनी चाहिए, “नहीं तो बाद में आप सीधे पोते-पोती का ही वेलकम करेंगे।” एल्विश की यह बात सुनकर वह अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए।

यह भी पढे़ं: बॉक्स ऑफिस पर ‘द डिप्लोमैट’ का कैसा हाल? मूवी की कमाई में उछाल या गिरावट?

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एल्विश यादव को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कई लोगों ने उनके बयान को ‘एज शेमिंग’ करार दिया। एक यूजर ने लिखा, “इस इंसान को देखकर घिन आती है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने विकी जैन पर निशाना साधते हुए कहा, “अंकिता को किसी और की जरूरत नहीं, उसका पति ही काफी है उसे नीचा दिखाने के लिए।” कुछ यूजर्स ने लिखा कि एल्विश यादव सोचते हैं कि वह कुछ भी बोल सकते हैं क्योंकि उनके पास बड़ी फैन फॉलोइंग है। एक यूजर ने कहा, “हीरो से जीरो बनने में बस एक गलत कमेंट ही काफी होता है।”
एल्विश यादव के इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। जहां कुछ लोग इसे हल्के-फुल्के अंदाज में ले रहे हैं, वहीं कई लोगों को उनका यह मजाक आपत्तिजनक लगा। अंकिता लोखंडे की प्रतिक्रिया और सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से को देखते हुए यह मामला फिलहाल चर्चा में बना हुआ है।

यह भी पढे़ं: 450 करोड़ में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, 1 महीने से Prime Video पर कर रही ट्रेंड

First published on: Mar 20, 2025 08:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.