Monday, 8 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

क्या है Elvish Yadav का असली नाम? कहां से होती है सबसे ज्यादा कमाई

Elvish Yadav News: फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों उनके घर पर हुई फायरिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एल्विश यादव का असली नाम क्या है?

Elvish Yadav News

Elvish Yadav News: यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव के घर पर बीते दिन 3 बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। इस खबर ने सोशल मीडिया समेत टीवी तक सनसनी फैला दी। इन बदमाशों ने एल्विश के घर पर करीब 45 सेकेंड तक लगातार 24 राउंड फायरिंग की। इस हमले में उनके परिवार के तो किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन उनके दीवारें, दरवाजे और खिड़कियों पर गोलियों के निशान बने हुए हैं। एल्विश ने इस हमले की FIR दर्ज करवा दी है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर-घर में फेमस होने वाले एल्विश यादव का असली नाम क्या है? या फिर वह कहां से सबसे ज्यादा कमाई करते हैं?

क्या है एल्विश यादव का असली नाम?

एल्विश यादव के नाम से घर-घर में फेमस होने वाले फेमस यूट्यूबर का असली नाम सिद्धार्थ यादव है, जो उनके जन्म पर उनके माता-पिता ने रखा था। लेकिन बाद में उनके बड़े भाई विनय यादव ने उनका नाम बदलकर सिद्धार्थ से एल्विश रख दिया था, जो कि काफी स्टाइलिश और यूनिक है। एल्विश नाम का मतलब शरारती और नटखट होता है। मालूम हो कि एल्विश का जन्म 14 सिंतबर, 1997 को गुरुग्राम के वजिराबाद में हुआ था।

कहां से होती है सबसे ज्यादा कमाई?

एल्विश यादव उन सोशल मीडिया स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं जो काफी अमीर हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आज एल्विश यादव के पास 50 करोड़ की संपत्ति है। इसके अलावा गुरुग्राम में उनका 16 बैडरूम वाला करोड़ों का आलीशान घर भी है। साथ ही उनके पास 3 करोड़ की मर्सिडीज बेंज जी वैगन इलैक्ट्रिक भी है। वहीं, एल्विश की कमाई के जरिए की बात करें तो वह सोशल मीडिया और यूट्यूब के जरिए काफी अच्छी-खासी कमाई करते हैं। Youtubers.me के अनुसार, एल्विश अकेले YouTube से हर महीने 8.37K डॉलर (75.98 लाख) की कमाई करते हैं।

यह भी पढ़े: Elvish Yadav के घर गोलियों की गूंज के बाद पिता ने दर्ज कराई FIR, बोले- ‘हमारी जान जा सकती थी’

इन 3 रिएलिटी शो के विनर हैं एल्विश

एल्विश ने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब से की थी और वह सोशल मीडिया के साथ-साथ टीवी के भी स्टार्स बन गए थे। उन्होंने टीवी के 3 पॉपुलर रिएलिटी शो को जीतकर घर-घर अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कलर्स के कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’, बिग बॉस ओटीटी 2 और रोडीज 20 की विनर ट्रॉफी अपने नाम की है।

First published on: Aug 18, 2025 10:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.