Disha Salian Case: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। दिशा सालियान की 8 जून 2020 को मौत हुई थी और उनके महज 6 दिन बाद ही सुशांत सिंह राजपूत की लाश उनके घर से बरामद हुई थी। दिशा सुशांत की मैनेजर थी और दोनों की महज 1 हफ्ते के अंदर मौत ने पूरे देश में खलबली मचा दी थी। हालांकि उस समय भी दिशा की मौत पर काफी सवाल खड़े हुए थे, लेकिन तब दिशा की फैमिली ने उसे सुसाइड मान लिया था। उसके बाद दिशा की मौत का मामला ठंडा पड़ा गया। मगर अब दिशा की मौत के 5 साल बाद उनके पिता ने एक इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
दिशा के पिता ने कोर्ट से अपील की है कि उनकी बेटी के मर्डर केस की जांच सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया जाए। दिशा सालियान के पिता ने उनकी बेटी के हत्या केस में कई चौंकाने वाले दावे भी किए हैं, चलिए जानते हैं कि दिशा सालियान की मौत के 5 साल बाद कौन-कौन से सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: खत्म नहीं हुई ‘बदनाम’ सीरीज! भोपा स्वामी ने ‘आश्रम 4’ पर दिया बड़ा हिंट
1. दिशा के पिता ने HC से लगाई गुहार
सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत को 5 साल हो चुके हैं और उस समय भी इस केस ने खूब तूल पकड़ा था। पीटीआई के मुताबिक,दिशा के पिता सतीश सालियान इस मामले में हाईकोर्ट से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी की मौत की इन्वेस्टीगेशन को सीबीआई को सौंप दिया जाए।
2.दिशा के साथ हुआ गैंगरेप
दिशा सालियान के पिता सतीश ने बॉम्बे हाईकोर्ट से जो अपील की है, उसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पहले उनकी बेटी दिशा के साथ रेप हुआ है और फिर उसका मर्डर किया गया है। हालांकि 5 साल पहले दिशा की पिता ने ही मर्डर और गैंगरेप के सवाल उठाने वाले बीजेपी विधायक नितेश राणे पर उनकी बेटी को बदनाम करने के आरोप लगाए थे।
3. हत्या या आत्महत्या?
सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा की मौत 8 जून 2020 को एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने के बाद हुई थी। उस समय इस मामले में पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट मामले में केस दर्ज किया था। मगर अब दिशा के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसका मर्डर किया गया है।
4. राजनीतिक साजिश
दिशा सालियान केस में उनके पिता ने यह भी दावा किया है कि कुछ प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए इस मामले में राजनीतिक रूप से सच दबाने के लिए साजिश भी की गई है। इसी वजह से अब वो इस केस को सीबीआई के हाथ में देने की मांग कर रहे हैं।
5. 2 दिन बाद क्यों हुआ पोस्टमार्टम
दिशा के मौत मामले के सामने आने के बाद अब इस मामले तमाम सवाल खड़े हो गए है, जैसे 2 दिन बाद शव का पोस्टमार्टम क्यों किया गया। इसकी वजह केस की जांच में भी देरी हुई और जांच प्रभावित हुई। दिशा के बाद सुशांत की लाश उनके घर से मिली थी और इस वजह से इन दोनों केस में भी कोई लिंक तो नहीं ऐसे सवाल भी अभी तक अनसुलझे हैं।
दिशा के पिता के वकील ने क्या कहा?
दिशा सालियान के पिता सतीश के वकील ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले में खुलकर बात की है, उन्होंने कहा, ‘हमारी मांग है कि क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जाए, ताकि यह साफ हो सके कि जब 14 मंजिला इमारत से कोई शख्स गिरता है, तो वो 25 फीट दूर कैसे गिर सकता है? इसके अलावा हमारी दूसरी मांग ये है कि आदित्य ठाकरे, उद्धव ठाकरे और सूरज पंचोली को हिरासत में लेकर उनका ब्रेन मैपिंग टेस्ट, लाई डिटेक्टर टेस्ट और कॉल रिकॉर्ड्स की जांच की जाए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पोस्टमॉर्टम के बाद जब दिशा का शव उसके परिवार को सौंपा गया, तो उसके सिर या शरीर पर किसी भी चोट का निशान नहीं था। जब परिवार ने इस बारे में सवाल किया, तो अधिकारियों ने बात को घुमा दिया थी।’
यह भी पढ़ें: तलाक के लिए मुंह छिपाकर कोर्ट पहुंचे युजवेंद्र-धनश्री, वीडियो हो रहा वायरल