Friday, 21 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Dipika Kakar ने छोड़ा शो! Celebrity Masterchef के टॉप 9 कंटेस्टेंट्स कौन?

Dipika Kakar Quits Celebrity Masterchef: सेलिब्रेटी मास्टरशेफ में टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ लंबे समय बाद देखने को मिली थीं, मगर अब खबर है कि उन्होंने यह शो बीच में ही छोड़ दिया है।

Dipika Kakar Quits Celebrity Masterchef
Dipika Kakar Quits Celebrity Masterchef

Dipika Kakar Quits Celebrity Masterchef: सोनी टीवी पर आने वाला कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रेटी मास्टरशेफ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। सेलिब्रेटी मास्टरशेफ की सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ के फैंस के लिए शॉकिंग खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनका दिल ही टूट जाएगा। दीपिका कक्कड़ को लोग शो में बहुत पसंद कर रहे थे, लेकिन अब खबरें हैं कि दीपिका ने शो को बीच में ही छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: Kundali Bhagya एक्ट्रेस बेटी का नाम रिवील कर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- कॉपी पेस्ट…

दीपिका ने छोड़ा सेलिब्रेटी मास्टरशेफ! (Dipika Kakar Quits Celebrity Masterchef)

सेलिब्रेटी मास्टरशेफ में टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ लंबे समय बाद देखने को मिली थीं, मगर अब कहा जा रहा है कि उन्होंने यह शो बीच में ही छोड़ दिया है। ‘इंडिया फोरम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका हाल ही में होली एपिसोड से भी गायब रही थीं, तभी से कयास लगा जा रहा था कि उन्होंने कहीं दीपिका ने यह शो छोड़ तो नहीं दिया है। इस खबर से दीपिका के फैंस का जरूर दिल टूट गया है, जो उनको इतने समय बाद छोटे पर्दे पर वापसी करता देख काफी खुश हुए थे।

दीपिका ने क्यों छोड़ा शो? (Dipika Kakar Quits Celebrity Masterchef)

‘इंडिया फोरम्स’ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दीपिका ने यह शो बीच में भी छोड़ दिया है। दीपिका ने यह फैसला अपनी हेल्थ कंडिशन की वजह से लिया है, हालांकि अभी तक एक्ट्रेस और मेकर्स की तरफ से लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। दरअसल, बीते दिनों ही दीपिका के हाथ में चोट लगी थी, जिसके बाद से ही वो सेट पर नजर नहीं आ रही थीं।

सेलिब्रेटी मास्टरशेफ के टॉप 9 कंटेस्टेंट

दीपिका कक्कड़ के सेलिब्रेटी मास्टरशेफ से बाहर हो जाने के बाद शो में टॉप 9 कंटेस्टेंट ही बच जाएंगे। फराह खान स्टारर सेलिब्रेटी मास्टरशेफ से पहले चंदन प्रभाकर का एलिमिनेशन हो चुका है और उनके बाद वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा जुल्का की एंट्री करवाई थी। सेलिब्रेटी मास्टरशेफ के टॉप 9 कंटेस्टेंट कौन-कौन हैं, आइए आपको बताते हैं।

गौरव खन्ना
निक्की तंबोली
तेजस्वी प्रकाश
अर्चना गौतम
उषा नाडकर्णी
राजीव अदतिया
कबिता सिंह
फैसल शेख उर्फ ​​मिस्टर फैसू
आयशा जुल्का

यह भी पढ़ें: 16 साल की उम्र में मशहूर फूड इन्फ्लुएंसर के बेटे का निधन, सदमे में मां, इमोशनल पोस्ट किया शेयर

First published on: Feb 19, 2025 06:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.