Digvijay Rathi: बिग बॉस 18 से दिग्विजय राठी के एविक्शन ने उनके फैंस को काफी हैरान कर दिया। बेघर होने के बाद वो काफी परेशान हुए थे। शो के होस्ट सलमान खान से लेकर बिग बॉस ने उन्हें टॉप 5 में बताया था। वीकेंड के वार के दौरान स्टेज पर दिग्विजय को देख फैंस के दिल में उम्मीद जगी थी कि शायद उनकी घर वापसी हो सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे वो काफी निराश हुए थे। अब उन्होंने अपनी जर्नी की सभी यादों को सोशल मीडिया से हटा दिया है। और हैरान करने वाला ऐलान किया है।
दिग्विजय की बिग बॉस में वापसी की उम्मीदें टूटी
बिग बॉस 18 से बेघर होने के बाद दिग्विजय राठी की एक तरफ जहां उम्मीद लगाई जा रही थी कि उनकी वापसी हो सकती है। वहीं दूसरी ओर वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान ने उनके एविक्शन पर पुष्टि कर दी थी। वहीं रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्रेंड कर रहा था जिसमें आतिशबाजी होती नजर आई। इस वीडियो में राठी बोलते हुए दिखे कि अभी तो ये शुरुआत है। इससे ये साफ हो गया था कि दिग्विजय राठी की बिग बॉस में वापसी की उम्मीद खत्म हो गई क्योंकि वो अपने घर पर एन्जॉय कर रहे हैं।
दिग्विजय राठी ने डिलीट की बिग बॉस के जर्नी का सभी यादें
घर पहुंचते ही दिग्विजय राठी ने पहली बार इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैंस से बात किया। लाइव सेशन में 62 हजार से ज्यादा के लोग जुड़े थे। लाइव में दिग्विजय राठी ने बताया कि बिग बॉस के घर में उनकी सबसे बड़ी गलती थी खुद के लिए वो काफी ज्यादा ईमानदार होना था, जो उनके बेघर होने की सबसे बड़ी वजह बनी। उन्होंने फैंस से कहा कि वो लोग उनकी चिंता न करें, क्योंकि वे अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं। दिग्विजय ने कहा, “मैं अपने स्पेस में बहुत खुश हूं और यहां अच्छा महसूस कर रहा हूं।”
Digvijay Rathee went LIVE on Instagram last night for the first time since his eviction, with ~62K concurrent viewers.
He has removed all posts related to Bigg Boss from his Insta account and didn’t mention the show name or talked about any contestants during the live. He said… pic.twitter.com/M0KuCBsiEh
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 23, 2024
दिग्विजय राठी ने आगे कहा, “मैंने सब कुछ भुला दिया है और आगे बढ़ चुका हूं।” बता दें कि उन्होंने दुखी होते हुए इस बात को कहा। इससे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि दिग्विजय राठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बिग बॉस से जुड़ी सभी पोस्ट डिलीट कर दी हैं। इससे पहले उनके अकाउंट बिग बॉस जर्नी के कई वीडियोज शेयर किए गए थे।
यह भी पढ़ें:‘ब्लाइंड गेम’ में अविनाश मिश्रा ने लिया चुम का नाम, सलमान और करणवीर के साथ घरवालों को लगा शॉक
दिग्विजय राठी किया बड़ा ऐलान
दिग्विजय राठी ने फैंस को भरोसा दिलाते हुए बताया कि वो बिलकुल ठीक हैं। और इन दिनों वह अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं। ये बताते हुए उन्होंने बताया कि वह सोशल मीडिया और काम से कुछ समय के लिए ब्रेक लेंगे। बता दें कि इस शो से पहले भी स्प्लिट्सविला में दिग्विजय के साथ धोखा हुआ था। कशिश कपूर ने फाइनल में पहुंचने की जगह मनी को चुना था।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 ने 18 दिनों में तोड़ा रिकॉर्ड, Baahubali 2 को पछाड़ा; बनी भारत की नंबर-1 फिल्म