Tuesday, 18 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Dhurandhar Trailer X Review: ‘नो फिल्टर जस्ट फायर’, ‘पाकिस्तान को चेतावनी’, लोगों को कैसा लगा Dhurandhar का ट्रेलर

Dhurandhar Trailer X Review: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर लोगों के रिव्यू और रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं.

Dhurandhar Trailer X Review
Dhurandhar Trailer X Review

Dhurandhar Trailer X Review: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर आखिरकार आज रिलीज हो गया है. 4 मिनट 7 सेकेंड के इस ट्रेलर की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. शुरुआत से लेकर अंत तक ट्रेलर से नजरें हटा पाना बहुत मुश्किल है. इसमें भर-भर के एक्शन और खून-खराबा है. ट्रेलर में धुरंधर के सभी स्टार्स संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल से लोगों को रूबरू करवाया गया है. साथ ही बताया है कि वो कितने खतरनाक हैं. ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिव्यू और रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं.

‘पाकिस्तान को चेतावनी…’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ‘धुरंधर’ के ट्रेलर को लेकर लोगों के रिव्यू का सिलसिला शुरू हो गया है. जहां एक यूजर ने फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान को चेतावनी… 5 दिसंबर को धुरंधर आपके सभी आतंकवादियों को खत्म करने आ रहा है. सारे जहां से अच्छा… रणवीर सिंह हमारा. भारत माता की जय.’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘धुरंधर- नो फिल्टर जस्ट फायर. धुरंधर ट्रेलर एक तूफान है. यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या ही शानदार ट्रेलर है, इसकी तीव्रता, इसका माहौल और पूरा प्रेजेंटेशन बेहतरीन है, धुरंधर का बेसब्री से इंतजार है. यह बहुत बड़ी होने वाली है!’ एक और यूजर ने लिखा, ‘बीजीएम जबरदस्त है, प्रोडक्शन डिजाइन लाजवाब है. धुरंधर का ट्रेलर वाकई कमाल का है और यह नेक्स्ट लेवल पर जाएगी. रणवीर सिंह मौत के फरिश्ते के रूप में उभरे हैं और यह बेहद डरावना है.’

एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘धुरंधर का ट्रेलर क्या था? दिमाग चकरा गया. पूरी तरह पागलपन है. इसे दो हिस्सों में बांटना वाकई एक समझदारी भरा कदम था क्योंकि इतनी सारी अराजकता एक ही फिल्म में समा नहीं सकती. अदित्य धार ने काफी अमेजिंग काम किया है. इंतजार नहीं हो रहा है.’

First published on: Nov 18, 2025 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.