---विज्ञापन---

क्या NSA Ajit Doval की कहानी है Dhurandhar? फिल्म के सेट से लीक हुई तस्वीरें

Ranveer Singh Dhurandhar Movie: 'धुरंधर' मूवी के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं। रणवीर सिंह की इस मूवी की कहानी एनएसए अजीत डोभाल की लाइफ की कहानी पर बेस्ड बताई जा रही है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर मूवी किस पर आधारित है?

Ranveer Singh Dhurandhar Movie: रणवीर सिंह की स्पाई फिल्म ‘धुरंधर’ सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में मूवी के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं। वहीं मूवी की कहानी भी चर्चाओं में बनी हुई है। डायरेक्टर आदित्य धर की इस मूवी की कहानी भारत के NSA, अजीत डोभाल के यंगर डेज की कहानी पर बेस्ड है। वहीं फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल पिछले साल पूरा किया जा चुका है। रणवीर के लिए ये मूवी पावर बूस्टर की तरह काम करने वाली है। आइए आपको बताते हैं आखिर मूवी में क्या-कुछ देखने को मिलने वाला है?

क्या है मूवी की कहानी?

रणवीर सिंह की ये मूवी इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी के गोल्डन एरा की कहानी कहती है। आईबी चीफ रहे और अब भारत के NSA अजीत डोभाल की कहानी है। रणवीर सिंह अजीत डोभाल के पंजाब में ऑपरेशन थंडर में इंवॉल्वमेंट की वो कहानी कहने जा रहे हैं, जिसके बारे में बातें तो सब करते हैं, लेकिन उस पर कन्फर्मेशन की मुहर कोई नहीं लगाता।

यह भी पढ़ें: क्या रणवीर का Dhurandhar लुक Animal की कॉपी? किलर अंदाज देख फैंस भी बौखलाए

अनकंफर्म्ड रिपोर्ट्स ये दावा करती हैं कि स्वर्ण मंदिर पर खालिस्तानी सेपरेटिस्ट्स ने जब कब्जा किया, तो अजीत डोभाल एक आईएसआई एजेंट बनकर स्वर्ण मंदिर में गए। साथ ही वहां सेपरेटिस्ट्स की लोकेशन और हथियारों की पोजीशन को आइडेंटिफाई करके एक मैप तैयार किया। साथ में उन्हें गलत सलाह दी, ताकि एनएसजी – स्वर्ण मंदिर को उनके कब्जे से आजाद कर सके।

रणवीर के साथ ये एक्टर्स भी आएंगे नजर

रणवीर सिंह आजकल जो बढ़ी हुई दाढ़ी वाले लुक में हैं, वो इसी किरदार के लिए है। रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना की भी एक तस्वीर धुरंधर के सेट से लीक हुई है, जिसमें वो किसी गाड़ी के अंदर सीक्रेट आइडेंटिटी के साथ बैठे हुए हैं। आर माधवन भी अक्षय खन्ना के साथ धुरंधर का हिस्सा हैं और इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ के सीनियर ऑफिसर का किरदार निभाएंगे। साथ ही अर्जुन रामपाल भी इस फिल्म में अहम किरदार में हैं।

नेगेटिव किरदार निभाएंगे संजय दत्त

वहीं संजय दत्त भी इस मूवी में नेगेटिव शेड में हैं, यानी खालिस्तानी अलगाववादी भिंडरावाला के किरदार में हैं। थाईलैंड से फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल 2024 में ही पूरा किया जा चका है। अब इंडिया और फिर यूएई में फिल्म को शूट किया जाना है। जाहिर है ‘धुरंधर’ रणवीर के करियर के लिए एक पावर बूस्टर की तरह काम करने वाली है, क्योंकि पिछले दो साल में रणवीर ने जिन फिल्मों से बड़ी उम्मीदें लगाई हैं, वो सब बनने से पहले ही धराशाही हो गई हैं। सिंघम अगेन में तारीफ तो मिली, लेकिन उससे काम बना नहीं है। दुआ के आने के बाद ‘धुरंधर’ शायद गुडलक की तरह उनके लिए काम करे।

रणवीर के तीन लुक्स हुए लीक

रणवीर सिंह के तीन लुक्स लीक हुए हैं। पहला लुक, जिसमें रणवीर एक कोट और पग में हैं और दाढ़ी बढ़ी हुई है। ये सिख का कैरेक्टर है। दूसरी तस्वीर में रणवीर के हाथ में एक बड़ी गन है, फ्रेम में दो और शूटर हैं और बैकग्राउंड एक कार डंपयार्ड का है, जहां शूटिंग की प्रैक्टिस जैसी फीलिंग आ रही है। और तीसरा एक वीडियो है जहां रणवीर ने एक पठानी कुर्ता-पायजामा पहना है। वहीं हाथ में सिगरेट है और वो यूं वॉक कर रहे हैं, जैसे कोई बड़ा ऑपरेशन अंजाम देने जा रहे हैं।

मूवी का नाम नहीं हुआ कंफर्म

ये लुक रणवीर के ही खिलजी जैसे कैरेक्टर की झलक दे रहा है। हालांकि Reddit पर रनवीर के इन लुक को ‘एनिमल’ फिल्म में रणबीर कपूर से कंपेयर करता हुआ क्लेम किया जा रहा है। 27 अगस्त को आदित्य धर की इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी। हालांकि धुरंधर का नाम अब तक ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया गया है। डायरेक्टर आदित्य धर की इस रियल इंसीडेंट बेस्ड स्पाई फिल्म को जियो स्टूडियो बैक कर रहा है।

यह भी पढ़ें: शादी हुई फेल, बोल्ड सीन से इंडस्ट्री में मचाई सनसनी, परिवार ने ठुकराया; आज करोड़ों में कमाती है एक्ट्रेस

First published on: Jan 02, 2025 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.