बॉलीवुड में अक्सर एक्टर्स बड़ी फिल्में किसी न किसी वजह से छोड़ देते हैं और बाद में वो फिल्में किसी और की झोली में गिर जाती हैं और उसकी चांदी करा देती हैं। 70 के दशक में बॉलीवुड के टॉप स्टार में से एक धर्मेंद्र ने भी एक बड़ी मूवी अपनी बहन के खातिर रिजेक्ट कर दी थी। इसके बाद ये मूवी अमिताभ बच्चन ने की और वो मूवी उनकी लाइफ की ब्लॉकबस्टर मूवी में से एक बन गई। उस एक मूवी ने बिग बी को स्टारडम दिला दिया था। हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं वो ‘जंजीर’ फिल्म है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर धर्मेंद्र ने क्यों इस मूवी को ठुकरा दिया था?
यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela की टीम ने मंदिर बयान को बताया कंफ्यूजन, वायरल वीडियो पर क्या दी सफाई?
क्यों ठुकराई थी मूवी?
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार धर्मेंद्र के छोटे बेटे और बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में इस किस्से को शेयर किया है। धर्मेंद्र को उनकी चचेरी बहन ने कसम दे दी थी कि वो इस फिल्म को नहीं करेंगे। बॉबी ने बताया कि दरअसल पापा ये मूवी करना चाहते थे लेकिन उनकी चचेरी बहन को फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा से कोई प्रॉब्लम थी तो एक दिन वो हमारे घर आईं और बोलीं कि अगर आपने ये फिल्म की तो आप मेरा मरा हुआ चेहरा देखेंगे। इसके बाद पापा ने मूवी का ऑफर रिजेक्ट कर दिया।
बॉक्स ऑफिस पर छापे थे करोड़ों
धर्मेंद्र के ठुकराने के बाद ये मूवी अमिताभ बच्चन की झोली में आ गिरी और ये उनके करियर की सबसे बड़ी मूवी बन गई। 90 लाख रुपये के बजट में बनी इस मूवी ने 11 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। वहीं दुनियाभर की कमाई की बात करें तो मूवी ने 17.46 करोड़ कमाए थे। इससे पहले इंडस्ट्री में बिग बी की मूवीज फ्लॉप हो रही थीं, लेकिन जैसे ही ‘जंजीर’ रिलीज हुई वो इंडस्ट्री में ‘एंग्री यंग मैन’ नाम से मशहूर हो गए थे।
मूवी की कास्ट
मूवी में अमिताभ बच्चन के अलावा जया बच्चन, अजीत खान, प्राण, बिंदु और इफ्तिखार जैसे बड़े कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके गाने और डायलॉग्स काफी मशहूर हुए थे। यहां तक की आज भी इसके डायलॉग्स बिग बी के फैंस को याद हैं। वहीं आज भी मूवी के गाने लोगों के दिलों में जिंदा हैं।
यह भी पढ़ें: ‘शब्दों पर लगाम…’, अनुराग कश्यप पर भड़के मनोज मुंतशिर, ब्राह्मणों पर दिए बयान पर लगाई फटकार