Dharmendra Dilip Kumar Viral Video: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच गम का माहौल है. एक्टर पिछले काफी समस उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने 24 नवंबर को अपनी आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह गए. वहीं, इस समय सोशल मीडिया पर उनका पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें धर्मेंद्र अपने आइडियल हीरो दिलीप कुमार पर खूब प्यार लुटाते दिख रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि वायरल वीडियो में आखिर क्या खास है?
धर्मेंद्र और दिलीप कुमार का रिश्ता
इस वायरल वीडियो में ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार अपने घर पर इंटरव्यू देते दिखाई दे रहे हैं. अभी उनका इंटरव्यू चल ही रहा था कि इस बीच वहां धर्मेंद्र पहुंच गए. उन्होंने आते ही सबसे पहले दिलीप कुमार को गले लगाया और उनके गालों पर प्यार से 2-3 बार किस किया. इस दौरान वीडियो में धर्मेंद्र और दिलीप के बीच का बॉन्ड और उनके बीच का प्यार साफ दिखाई दे रहा है. एक-दूसरे से मिलते हुए दोनों एक्टर्स के चेहरे पर खुशी की चमक को साफ देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर, मोहित शर्मा की…’, रणवीर सिंह के किरदार पर आदित्य धर ने तोड़ी चुप्पी
धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार पर लुटाया प्यार
वीडियो में आगे धर्मेंद्र बोलते हैं कि वो डायरेक्ट फॉर्म से आ रहे हैं. इस पर दिलीप कुमार तुरंत कहते हैं कि उन्हें लगा ही था कि धर्मेंद्र सीधे खेत से आ रहे हैं. इसके बाद धर्मेंद्र कैमरे के सामने ही दिलीप कुमार पर प्यार लुटाते नजर आए. उन्होंने कहा कि ‘ये मेरी जान हैं. इनकी वजह से ही मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया हूं.’
दिलीप कुमार ने धर्मेंद्र की तारीफ
इसके बाद दिलीप कुमार ने भी धर्मेंद्र की खूब तारीफ की. दिलीप कुमार ने कहा कि धर्मेंद्र ऐसे इंसान हैं, जो साफ दिल के साथ लोगों से बात करते हैं. धर्मेंद्र मुझसे कई गुना ज्यादा अच्छे तरीके से बात करते हैं. दिलीप कुमार कहते हैं, ‘जितने अच्छे से ये बात करते हैं, उतने अच्छे से मैं बात नहीं कर सकता.’ इस पर धर्मेंद्र कहते हैं कि उन्होंने ये सब दिलीप कुमार से ही सीखा है. धर्मेंद्र आगे कहते हैं कि ‘ये हमारी फिल्मी जन्नत के आफताब हैं, जिनसे रोशनी चुराकर मैंने अपनी हसरतों के दिए की लो को रोशन किया है.’ धर्मेंद्र की इस बात पर दिलीप बड़ी ही खूबसूरती से मुस्कुराते हैं.
धर्मेंद्र का निधन
बता दें कि नवंबर महीने की शुरुआत में ही धर्मेंद्र को सांस लेने की तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच उनके निधन की अफवाह भी उड़ी, लेकिन उनके परिवार ने इसका विरोध किया. इसके बाद फिर 24 नवंबर को खबर आई कि धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके अंतिम संस्कार पर बॉलीवुड के सभी सितारे शामिल हुए थे.