TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Dhadak 2 Review: सिद्धांत और तृप्ति की केमिस्ट्री दमदार, क्या कहानी है असरदार?

Dhadak 2 Review: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 कल यानी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को देखने से पहले एक नजर रिव्यू पर जरूर डालें...

dhadak 2
धड़क 2 का रिव्यू। Photo Credit- Instagram
Movie name:Dhadak 2
Director:Shazia Iqbal
Movie Casts:Tripti Dimri, Siddhant Chaturvedi, Saad Bilgrami, Deeksha Joshi

Dhadak 2 Review: जात-पात, ऊंच-नीच समाज का वो आईना है, जो सदियों से समाज में बसा हुआ है। बस उसे देखकर नजर फेरी जाती है। मानिए या ना मानिए, शहरों में रहकर आप अनजान बने रहिए, लेकिन जाति के नाम पर नफरत का जहर… हमारी-आपकी जिंदगी में शामिल है। साल 2018 में आई फिल्म ‘धड़क’ ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म ने भी कुछ ऐसा ही बयां किया था और अब 6 साल बाद, उसी राह पर ‘धड़क 2’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी नजर आ रहे हैं। आखिर कैसी है शाजिया इकबाल की फिल्म ‘धड़क 2’? पढ़िए E24 का रिव्यू।

कहानी:

कहानी की शुरुआत भोपाल से होती है, जहां नीलेश (सिद्धांत चतुर्वेदी) एक नीची जाति का एलएलबी स्टूडेंट है। कॉलेज में उसकी मुलाकात ऊंची जाति की विदिशा भारद्वाज (तृप्ति डिमरी) से होती है और दोनों को प्यार हो जाता है। विदिशा का भाई, रौनक भारद्वाज (साद बिलग्रामी) इस रिश्ते को बर्दाश्त नहीं कर पाता। वह अपने दोस्तों संग मिलकर नीलेश के साथ बदसलूकी करता है, जबकि नीलेश अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए सब कुछ सहता रहता है। मामला तब बिगड़ता है, जब विदिशा की बड़ी बहन की शादी में रौनक अपने दोस्तों के साथ मिलकर नीलेश को बुरी तरह मारता है। नीलेश मजबूरी में विदिशा से रिश्ता तोड़ने का फैसला करता है, लेकिन विदिशा का परिवार बदनामी से बचने के लिए नीलेश को खत्म करना चाहता है। रौनक, शंकर (सौरभ सचदेवा) नामक लोकल क्रिमिनल की मदद लेता है ताकि वह नीलेश को हमेशा के लिए खत्म कर दे। क्या शंकर के हाथों विदिशा और नीलेश का प्यार खत्म हो जाएगा? ये जानने के लिए आपको अपने नजदीकी सिनेमाघरों का रुख करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Dhadak 2 की Advance Booking में बंपर ऑफर, क्या खत्म होगा Saiyaara के क्रेज?

डायरेक्शन, राइटिंग और म्यूजिक:  

‘धड़क 2’ का निर्देशन और लेखन शाजिया इकबाल ने किया है। यह फिल्म तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ पर आधारित है। लेखन व निर्देशन में शाजिया ने अच्छा काम किया है। सिद्धांत और तृप्ति की केमिस्ट्री कॉलेज के नए प्यार के तौर पर प्रभावशाली है। कई सीन इतने सशक्त हैं कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं, जैसे शंकर द्वारा नीलेश की जाति जानने के बाद चाय का ग्लास जमीन पर रखना। इससे शाजिया की रिसर्च की गहराई झलकती है। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर तनुज टीकू ने दिया है, जो शानदार बन पड़ा है। फिल्म के कुछ गाने असरदार हैं, तो कुछ याद नहीं रहते।

एक्टिंग:

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के साथ सौरभ सचदेवा, मंजीरी पुपला, साद बिलग्रामी और जाकिर हुसैन का अभिनय भी असरदार है। सभी कलाकारों ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है।

फाइनल वर्डिक्ट:

अगर इस हफ्ते आप कोई लव स्टोरी देखना चाहते हैं, तो ‘धड़क 2’ जरूर देखें।

First published on: Jul 31, 2025 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.