Devoleena Bhattacharjee On Pahalgam Terror Attack: जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में हुए टेररिस्ट अटैक ने हर किसी चौंका कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसे लेकर यूजर्स भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस बीच अब टीवी की ‘गोपी बहू’ यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य भी लगातार सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले को लेकर अपनी राय रख रही हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपनी ट्वीट में पीएम मोदी को टैग कर दिया है, जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack के बाद Hania Aamir की पोस्ट देख गुस्साए लोग, बोले- अनफॉलो करो…
देवोलीना भट्टाचार्य ने पीएम मोदी को किया टैग
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार पहलगाम आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं। देवोलीना भट्टाचार्य ने अपनी लेटेस्ट ट्वीट में पीएम मोदी को टैग करते हुए बंटवारे का जिक्र किया है। देवोलीना भट्टाचार्य का ये ट्वीट उनको लोगों के निशाने पर भी ले आया है, उसकी इसकी वजह से लोगों ने उनको धर्म के नाम पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
देवोलीना भट्टाचार्य का बंटवारे पर ट्वीट
देवोलीना भट्टाचार्य ने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा, ‘हमें बांटो क्या होता है भाई??? पहले से ही बंटा हुआ है…इसी बंटवारे के चलते ही हिंदुस्तान-पाकिस्तान बना था…इतिहास भूल गए क्या??? यहां से वहां हिंदुस्तानी नहीं गए हैं निर्दोष नागरिकों को गोली मारनी है और न ही गायत्री मंत्र पढ़ना है…वो आ रहे हैं यहां वो भी बार-बार…मैं तो कहती हूं मोदी जी..उड़ा ही दीजिए इनके अस्तित्व को एक ही बार में इसके साथ उन्होंने पीएम ओ इंडिया और नरेंद्र मोदी को टैग किया है।’
Divide us kya hota hai bhai??? Already divided hai…Isi Divide k chalte hi Hindustan -Pakistan bana tha….History bhool gaye kya??? Yahan se Wahan Hindustani nahi gaye hai Innocent civilians ko goli maarne aur naahi Gayatri mantra padhne…Woh arahe hai yahan woh bhi baar baar……
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) April 24, 2025
ट्रोलिंग का शिकार हुईं ‘गोपी बहू’
देवोलीना भट्टाचार्य के इस तरह पीएम मोदी को नसीहत देना और बांटवारे के बारे में बोलने पर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स नाराज हो गए हैं और वो एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मुसलमान से खुद शादी की है दूसरों में नफरत फैलाती है।’ दूसरे यूजर ने बोला, ‘तुम्हारे पति को भी पता है क्या? वो भी तो मुल्ला, धर्म परिवर्तन हो गया हिंदू?’ तीसरे यूजर ने बोला, ‘इतना लंबा भाषण लेकिन एक बार बी इस सरकार से पूछने का ख्याल नहीं आया ये सब मुमकिन कैसे होता है वो आ रहे हैं यहां बार बार लेकिन किसी ने पूछा के कैसे खाया है?? मोदी जी से ये कहो ना के पहले उसको उदयें जो यहां से मिला हुआ है जिसकी वजह से ये संभव हुआ है।’ तीसरे यूजर ने बोला, ‘मैडम आप पागल हो गई हैं। मैं आपको सतर्क कर रहा हूं कि आप जो कर रहे हैं उसे आप अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। आपका अब्दुल उनसे अलग नहीं है, वैसा ही है। उसको आपको किल करने में ज्यादा सोचना नहीं लगेगा। अपनी जिंदगी खतरे में न डालें……’
पाकिस्तानी फैंस को एक्ट्रेस का जवाब
देवोलीना भट्टाचार्य ने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि अगर पाकिस्तान से कोई भी मेरे सोशल मीडिया पेज को फॉलो करता है, तो कृपया मुझे अनफॉलो कर दें। कलाकारों की जाति, पंथ या धर्म नहीं होता, लेकिन मैं पहले एक भारतीय हूं और मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले है। मुझे पता है कि पाकिस्तान में मेरे सच्चे प्रशंसक हैं और मुझे उम्मीद है कि आप समझेंगे कि जब देश की बात आती है, तो मेरे लिए मेरे भारत से ज्यादा अहम कुछ नहीं है।
एक ऐसा देश जो मेरे देश का दुश्मन है, जो मेरे देश के मासूम लोगों की जान लेता है – ऐसे देश और उसके लोगों से मेरा कोई रिश्ता या जुड़ाव नहीं है। मुझे उम्मीद है कि मैंने अपनी भावनाएँ स्पष्ट कर दी हैं। तो, मेरे सोशल मीडिया पर मौजूद सभी पाकिस्तानियों और यहां तक कि उन भारतीयों से भी जो जिहाद को सही मानते हैं, जो पहलगाम में जो हुआ उसे सही मानते हैं, जो जबरन कलमा पढ़ना या धर्म परिवर्तन को सही मानते हैं और जो गलत को गलत नहीं कह सकते, कृपया मेरा एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब छोड़ दें। मेरा आपसे कोई लेना-देना नहीं है। धन्यवाद। जय हिंद।’
I feel no hesitation in saying that if anyone from Pakistan follows my social media pages, please unfollow me. Artists may not have caste, creed, or religion, but I am an Indian first, and my country comes first for me. I know I have genuine fans from Pakistan, and I hope you… https://t.co/EWvDtbODyG
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) April 24, 2025
यह भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान से है Prabhas की को-एक्ट्रेस का कनेक्शन? वायरल खबरों पर तोड़ी चुप्पी