फिल्म इंडस्ट्री में कई कपल शादी के 15, 17, तो कोई 26 साल की शादी के बाद तलाक ले चुके हैं। टीवी के पॉपुलर कपल ने भी शादी के 14 साल बाद अलग होने के फैसले से हर किसी को हिलाकर रख दिया था। नच बलिए जैसे शो में साथ में हिस्सा लेने के बाद इस कपल ने अपनी 14 साल पुरानी शादी तोड़ने का फैसला किया था। इस कपल ने डिवोर्स फाइल करने के बाद साथ में बिग बॉस में हिस्सा लिया था, जी हां, हम राजीव पॉल और डेलनाज़ ईरानी की बात कर रहे हैं। इतने समय बाद अब डेलनाज ने राजीव से तलाक लेने की वजह का खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss कंटेस्टेंट ने गर्लफ्रेंड संग की सीक्रेट सगाई, इंटरनेट पर Viral हुईं तस्वीरें
14 साल बाद टूटी थी शादी
टीवी एक्टर राजीव पॉल और एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी एक समय पर इंडस्ट्री की जानी-मानी जोड़ी हुआ करती थी। मगर शादी के 14 साल बाद इन दोनों ने अलग होने का फैसला किया था और इन दोनों ने बिग बॉस सीजन 6 में भी हिस्सा लिया था, जहां दोनों को अक्सर इस बारे में बातें करते भी देखा गया था। इस कपल की प्रेम कहानी टीवी सीरियल के सेट से शुरू हुई थी, उसके बाद 1998 में दोनों शादी कर ली थी।
राजीव से क्यों अलग हुईं डेलनाज
इंडियन एक्सप्रेस को दिए हालिया इंटरव्यू में डेलनाज ने बताया कि वो पहले ही राजीव के साथ शादी से बाहर हो गई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वो काफी पहले ही शादी से बाहर हो चुकी थीं। डेलनाज ने कहा, ‘राजीव इस बात से मना करते रहते हैं, लेकिन वो भी अलग हो गए थे। कभी-कभी ऐसा होता है। जब प्यार या सम्मान नहीं होता। मेरे लिए, रिश्ते में सम्मान बहुत अहम है। जब मैं कहती हूं कि मैं पर्सी से प्यार करती हूं, तो उस इंसान के लिए बहुत इज्जत होती है।’
रिश्ते में इज्जत बहुत अहम
डेलनाज ईरानी ने आगे कहा, ‘जब रिश्ते में इज्जत नहीं होता है, तो आगे बढ़ जाना सबसे अच्छा होता है। ऐसे लोग हैं जो शादी में दुखी रहते हैं, हर समय शिकायत करते रहते हैं। हमें खुद से झूठ क्यों बोलना चाहिए? मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी। मैं झूठ से भरी लाइफ नहीं जीना चाहती थी। कम से कम खुद से तो सच बोलो।’ हालांकि लोग सलाह देते थे कि बच्चा हो जाता, तो शायद हम अलग नहीं होते,लेकिन यह सब सिर्फ काल्पनिक बाते हैं।
कम उम्र में हुई थी शादी
डेलनाज ने इसके अलावा बताया कि जब उनकी शादी हुई थी, तब राजीव और वो दोनों ही कम उम्र के थे। जहां डेलनाज 22.5 साल की थी, तो राजीव भी 24 साल के ही थे। तब हम प्यार में थे, मगर अपनी लाइफ में स्ट्रगल कर रहे थे। हमने अपनी जिंदगी बनाई, लेकिन हमारा रिश्ता खत्म हो गया। हम दोनों अलग हो गए थे, मेरी शादी मेरे अलग होने से बहुत पहले ही खत्म हो गई थी। मुझे तब भी उम्मीद थी कि सब ठीक हो जाएगा, लेकिन हर तरीके से मैं इस शादी से निराश थी।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef फिनाले से पहले मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया संग दिखीं तेजस्वी प्रकाश, देखें वीडियो