De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘De De Pyaar De 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं. फिल्म की कमाई समय के साथ लगातार बढ़ती जा रही है. तीसरे दिन भी ‘De De Pyaar De 2’ ने काफी अच्छी कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का पहला वीकेंड कलेक्शन भी सामने आ गया है. चलिए आपको बताते हैं कि अजय और रकुल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल कितने करोड़ नोट छापे हैं?
De De Pyaar De 2 की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘De De Pyaar De 2’ ने तीसरे दिन 13.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसे देखकर ये कह सकते हैं कि फिल्म को वीकेंड की छुट्टी का पूरा फायदा मिला है. वहीं, अब तक फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 34.75 करोड़ का बिजनेस किया है. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 24.94% रही, जिसमें सुबह के शो में 9.59%, दोपहर के शो में 25.64%, शाम के शो में 38.57%, और रात के शो में 25.94% रही है.
यह भी पढ़ें: आम्रपाली दुबे को पायल पहनाते दिखे निरहुआ, जी भर के किया रोमांस, मिले 290 मिलियन से ज्यादा व्यूज
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
अजय और रकुल की फिल्म ‘De De Pyaar De 2’ ने भारत के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छी कमाई की है. Sacnilk.com के मुताबिक, मूवी ‘De De Pyaar De 2’ ने अब तक दुनिया भर में 52 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है. फिल्म ने महज 3 दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म की कास्ट
अंशुल शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा एक्टर आर माधवन, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी, और गौतमी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. ‘De De Pyaar De 2’ साल 2019 में आई ‘De De Pyaar De’ की सीक्वल है.