Dancer Kavya Kalyani Death: प्यार में लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं और जब उन्हें अपना सबकुछ लुटाने के बाद भी बदले में धोखा मिलता है। तब वो ऐसा कदम उठा लेते हैं, जिसके बारे में लोग सपने में भी नहीं सोच सकते हैं। ऐसा ही कुछ एक मशहूर डांसर के साथ हुआ है, जिसने टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो में अपने डांस से खूब नाम कमाया था। मगर प्रेमी की बेवफाई ने डांसर को मौत के मुंह में धकेल दिया। मशहूर डांसर काव्या कल्याण का अचानक निधन हो गया है और इस खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें: Bipasha Basu ने Mika Singh पर निकाली भड़ास! कहा- टॉक्सिक लोग…
नहीं रहीं डांसर काव्या कल्याण
तेलुगु रियलिटी शो ‘धी’ से फेम पाने वाली मशहूर डांसर काव्या कल्याण ने आत्महत्या कर ली है और उनकी अचानक मौत की खबर से हर तरह सनसनी मच गई है। यह घटना खम्मम ग्रामीण मंडल के पोन्नकल में हुई है, मरने से पहले काव्या ने अपना सेल्फी वीडियो भी बनाया था। जिसमें उसने अपनी मौत की वजह का खुलासा भी किया है।
काव्या ने क्यों दी जान?
काव्या कल्याण ने अपनी मौत के पीछे का कारण बताते हुए एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मुझे इंसाफ चाहिए, अभि ने मुझे धोखा दिया है, वो शादी करके साथ रहने के बाद दूसरी लड़की से शादी कर रहा है और उसने मुझे घर से जाने के लिए कहा है, इसलिए मैं फांसी लगा रही हूं… सॉरी मॉम, सॉरी डैडी।’
रियलिटी शो में परवान चढ़ा प्यार
गौरतलब है कि काव्या कल्याण और उनके प्रेमी अभि उर्फ अभिलाश ने रियलिटी शो ‘धी’ में एंट्री ली थी। इस दौरान दोनों को प्यार हो गया था और उसके बाद से काव्या और अभिलाश दोनों पिछले 5 साल से साथ रह रहे थे और कहा जा रहा है कि दोनों गुपचुप शादी भी कर ली थी।
यह भी पढ़ें: 6000 करोड़ रुपये कमा चुकी है 2 घंटे 40 मिनट की फिल्म, 2024 में हुई थी रिलीज