---विज्ञापन---

Dabba Cartel चलाने वालीं 5 एक्ट्रेस कौन? जो सुनील ग्रोवर के एक दांव से दहशत में

Dabba Cartel: नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग सीरीज डब्बा कार्टेल इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। आइए आपको उन पांच महिलाओं के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सीरीज में बवाल मचा दिया है।

Dabba Cartel: नेटफ्लिक्स पर नई वेब सीरीज डब्बा कार्टेल रिलीज हुई है। रिलीज होते ही ये सीरीज धमाल काट रही है। इसमें पांच महिलाओं को डब्बे का बिजनेस अनोखे ढंग से करते देखा गया है। इसमें दिखाया गया है कि पांच महिलाएं खाने के डब्बे की सर्विस के साथ-साथ ड्रग्स का बिजनेस भी कर रही हैं और करोड़ों कमा रही हैं। वहीं कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने सीरीज में कॉमेडी को परे रख अपना नया विलेन का अंदाज दिखाया है। जिसके एक दांव से पांचों महिलाएं दहशत में आ जाती हैं। चलिए आपको भी बताते हैं सीरीज में इन पांच महिलाओं के रोल में कौन-कौन सी एक्ट्रेस नजर आई हैं।

यह भी पढ़ें: Top 10 TV Personality: Anupama को पछाड़ ये एक्ट्रेस बनी नंबर वन, जानें लिस्ट में कौन-कौन?

ज्योतिका

तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से छाने वाली ज्योतिका ने भी इस सीरीज में काफी महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। सीरीज में उनका नाम वरुणा होता है। जो नए ड्रग्स बनाने का आइडिया देती हैं। उनके इस आइडिया से पूरा गेम ही पलट जाता है। ज्योतिका पिछले साल रिलीज हुई अजय देवगन और आर माधवन की ‘शैतान’ में भी नजर आई थीं।

शालिनी पांडे

तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शालिनी पांडे ने इसमें रजी का किरदार निभाया है। जो पहले से ही खाने के डब्बे का बिजनेस कर रही होती है और बाद में उसे मजबूरी में डब्बों के साथ ड्रग्स का भी बिजनेस करना पड़ जाता है। शालिनी को पिछले साल ‘महाराज’ मूवी में भी देखा गया था। वहीं वो रणवीर सिंह के साथ ‘जयेशभाई जोरदार’ मूवी में भी नजर आ चुकी हैं।

अंजलि आनंद

टीवी से फिल्मों तक पहचान बनाने वाली अंजलि ने भी इस सीरीज में अहम किरदार निभाया है। उन्होंने शाहिदा नाम की एक ब्रोकर का किरदार बखूबी निभाया है। जो फ्लैट दिखाते-दिखाते इस गैंग में शामिल हो जाती हैं। वहीं अंजलि को रॉकी रानी की प्रेम कहानी में भी देखा जा चुका है। इसमें उन्होंने रणवीर सिंह की बहन का किरदार निभाया था, जो काफी फेमस भी हुआ था।

निमिषा सजयन

मराठी, मलयालम और तमिल फिल्मों में पहचान बनाने वाली निमिषा ने इस सीरीज में नौकरानी माला का किरदार निभाया है। वहीं वो रजी की बिजनेस पार्टनर होती हैं। माला की वजह से ही ड्रग्स के बिजनेस की शुरुआत होती है। निमिषा को साल 2019 में केरल स्टेट फिल्म अवार्ड भी मिल चुका है।

शबाना आजमी

बॉलीवुड की दिग्गज और मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी इस गैंग की लीडर की भूमिका में नजर आई हैं। सीरीज में उनके किरदार का नाम काशी बेन होता है जो बाद में अपना नाम शीला बेन रखकर नई जिंदगी जीती हैं। बता दें शबाना मशहूर कवि और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर की पत्नी हैं।

यह भी पढ़ें:  डेब्यू से पहले एक्ट्रेस ने खोया मां का साया, धर्म की पकड़ी राह, 28 की उम्र में करोड़ों की मालकिन; पहचाना कौन?

First published on: Mar 06, 2025 09:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.