---विज्ञापन---

क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स 2025 में दिलजीत दोसांझ ने मारी बाजी, ‘पोचर’ का भी दबदबा; जानें विनर्स की पूरी लिस्ट

क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स 2025 की विनर लिस्ट सामने आ गई है। अवॉर्ड शो में दिलजीत दोसांझ का दबदबा रहा। आइए आपको हम विनर्स की पूरी लिस्ट के बारे में बताते हैं।

क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स 2025 का आगाज हो गया है। हाल ही में अवॉर्ड विनर्स का ऐलान किया गया। इस साल इस अवॉर्ड शो में दिलजीत दोसांझ ने अभिषेक बच्चन को पछाड़ बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया। जहां दिलजीत ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता तो वहीं दूसरी ओर दर्शना राजेंद्रन ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं वेब सीरीज पोचर का भी दबदबा दिखाई दिया। इस शो में बोनिता राजपुरोहित, देबेंदु भट्टाचार्य, बरुन सोबती, रवि किशन से लेकर कई सेलेब्स ने अवॉर्ड अपने नाम किए। आइए हम आपको विनर्स की पूरी लिस्ट दिखाते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग से मेकर्स हुए मालामाल, जानें सलमान खान की मूवी ने कितने छापे नोट? 

किस-किस के बीच कड़ी टक्कर?

बता दें बेस्ट फिल्म कैटेगरी की बात करें तो ऑल वी इमेजन एज लाइट, अमर सिंह चमकीला, फैमिली, गर्ल्स विल बी गर्ल्स से लेकर लापता लेटीज ‘मंजुमल बॉयज’ जैसी फिल्में नॉमिनेट हुए थी। वहीं दूसरी ओर बेस्ट एक्टर के लिए पृथ्वीराज सुकुमार, अभिषेक बच्चन, सूरी, चंदन सेन और दिलजीत दोसांझ के बीच टक्कर हुई। आइए हम आपको विनर्स की पूरी लिस्ट दिखाते हैं।

बेस्ट शॉर्ट फिल्म

विनर- ओबुर
बेस्ट एक्ट्रेस- ज्योति डोगरा (ताक)
बेस्ट एक्टर- हरीष खन्ना (जल तू जलाल तू)
बेस्ट डायरेक्टर- फराज अली (ओबुर)
बेस्ट सिनेमटोग्राफी- आनंद बंसल (ओबूर)
बेस्ट राइटर- फराज अली (ओबुर)

फीचर फिल्म

बेस्ट फिल्म- ऑल वी इमेजिन एज लाइट
बेस्ट एक्ट्रेस- दर्शना राजेंद्रन (पैराडाइज)
बेस्ट एक्टर- दिलजीत दोसांझ (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट डायरेक्टर- पायल कपाड़िया (ऑल वी इमेजिन एज लाइट)
बेस्ट राइटर- आनंद एकार्शी (अट्टम)
बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर- रवि किशन (लापता लेडीज)
बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- कनी कुसरुति ( गर्ल्स विल बी गर्ल्स)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफर- रणबीर दास (ऑल वी इमेजिन एज लाइट)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री

नॉकटर्न्स

ओटीटी

बेस्ट वेब सीरीज- पोचर
बेस्ट एक्ट्रेस- निमिषा सजयन (पोचर)
बेस्ट एक्टर- बरुण सोबती (रात जवान है)
बेस्ट डायरेक्टर- रिची मेहता (पोचर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- कानी कुसरुति (पोचर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- दिब्येंदु भट्टाचार्य (पोचर)
बेस्ट राइटर- रिची मेहता, गोपन चिदंबरन (पोचर)

यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा का T-Series पर क्यों फूटा गुस्सा? नए वीडियो को लेकर फिर विवाद!

First published on: Mar 27, 2025 08:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.