Oscar 2025: दुनिया के सबसे बड़े एंटरटेनमेंट अवॉर्ड का आगाज अमेरिका के लॉस एंजिलस में हो चुका है। इस 97वें एकेडमी पुरस्कार (oscar awarad 2025) को पहली बार पॉडकास्टर और कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन होस्ट कर रहे हैं। पहली बार कमान संभालते ही उन्होंने इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपने स्टाइल में शो की शुरुआत करते ही अचानक से कहा ‘नमस्कार। इंडिया में इस वक्त सुबह है इसलिए मुझे उम्मीद है कि आप नाश्ता करते-करते 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स का लुत्फ उठा रहे होंगे।’ इतना कहकर ही उन्होंने इंडियंस का दिल जीत लिया, क्योंकि वे पहले ऐसे होस्ट बने हैं, जिन्होंने एकेडमी अवॉर्ड्स के मंच पर हिंदी में बात की है।
Good attempt, but frankly, Conan totally butchered the Hindi greeting! #Oscars #Oscars2025 pic.twitter.com/v83eWj23H8
— Sanjay Kalra, Digital Transformation Sherpa™️ (@sanjaykalra) March 3, 2025
हालांकि इसके अलावा भी कॉनन ने स्पैनिश, हिंदी, चाइनीज और अन्य भाषाओं में भी लोगों को संबोधित किया। सोशल मीडिया पर कॉनन का यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है, इस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कुछ लोग कॉनन की तारीफ कर रहे हैं तो एक यूजर ने लिखा कि ‘क्या कॉनन ने हिंदी में कुछ कहा? मुझे इसमें एक शब्द भी समझ में नहीं आया।’ एक और यूजर ने लिखा कि ‘कॉनन ओ’ ब्रायन जब भारत को एड्रेस कर रहे थे तब क्या बकवास लैंग्वेज में कहा।’
उनको ट्रोल करते हुए एक और यूजर ने लिखा कि ‘ जैसे कि यह हिंदी नहीं थी। मूर्ख आदमी ने सिर्फ शब्द बनाए हैं।’ एक यूजर को समझ में तो नहीं आई, फिर भी उसे यह लैंग्वेज इंप्रेसिव लगी। उसने लिखा कि ‘और मुझे लगा यह बहुत ही इंप्रेसिव लैंग्वेज है।’
यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor: इस बीमारी से जूझ रहीं हैं श्रद्धा, ‘आशिकी 2’ के बाद हुई समस्या
ऑस्कर के हैं हकदार!
एक अन्य यूजर ने लिखा कि कॉनन विदेशी भाषा में सर्वश्रेष्ठ प्रयास के लिए ऑस्कर के हकदार हैं। कई लोगों ने उनकी तारीफ की और कहा कि भले ही उनकी हिंदी ज्यादा साफ न हो, लेकिन उन्होंने इस भाषा को बोलकर भारतीयों का दिल जीत लिया।
कौन हैं कॉनन क्रिस्टोफर ओ’ब्रायन?
कॉनन एक अमेरिकन टेलिविजन होस्ट, कॉमेडियन, एक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर हैं। इसके साथ ही उन्होंने कॉनन ओ’ब्रायन ‘लेट नाइट विद कॉनन ओ’ ब्रायन (1993-2009), द टुनाइट शो विद कॉनन ओ’ ब्रायन (2009-2010) और कॉनन (2010-2021) जैसे लेट नाइट टॉक शोज की मेजबानी भी की है।
Conan O’Brien deserves an Oscar for best attempt at a foreign language! 😂
Good job, though the Hindi was definitely Hinding! 👏 #Oscars2025 pic.twitter.com/AG0h2BOmFT— Teri Maa Ki Jack 🇺🇸🇮🇳 (@TERIMAAKIJACK) March 3, 2025
यह भी पढ़ें: Shraddha Arya ने 3 महीने बाद कराए बेबी के दीदार, जुड़वा बच्चों की मां से यूजर्स कर रहे ये सवाल