टेलीविजन की दुनिया में कुछ स्टार्स अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में ऐसी जगह बना लेते हैं, जो कई साल बाद भी वैसी की वैसी ही रहती है। साल 2025 में कई टीवी स्टार्स ने कमबैक किया है और कुछ की वापसी की खबरें तूल पकड़ रही हैं। ऐसी खबरें हैं कि साल 2025 में कई टीवी स्टार्स टीवी की दुनिया में वापसी करने वाले हैं, जिसमें से एक एक्टर के नाम पर तो मुहर लग चुकी है। चलिए बताते हैं कि ये 5 स्टार्स कौन हैं, जो साल 2025 में टीवी पर कमबैक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Manoj Kumar Funeral: नम हुईं अमिताभ की आंखे, उदास दिखे सलीम खान, श्मशान घाट से आया वीडियो
पार्थ समथान
कसौटी जिंदगी के 2 फेम एक्टर पार्थ समथान काफी लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर है और अब उनके कमबैक की खबरें उन्हें सुर्खियों में ले आई है। पार्थ को लेकर खबरें हैं कि वो सोनी टीवी के फेमस शो CID का हिस्सा बनने वाले हैं क्योंकि शो से एसीपी प्रद्युमन का किरदार खत्म होने जा रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि नए किरदार में शो में पार्थ एंट्री लेने वाले हैं, लेकिन अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
रागिनी खन्ना
गोविंदा की भांजी और ‘ससुराल गेंदा फूल’ की सुहाना यानी एक्ट्रेस रागिनी खन्न पूरे 9 साल से इंडस्ट्री से दूर हैं। अब खबर हैं कि वो रोहित शेट्टी के स्टंट शो से वापसी कर सकती हैं, क्योंकि मेकर्स ने उन्हें खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया है। अब देखना है कि क्या रागिनी फैंस का इंतजार खत्म करती हैं या नहीं।
शरद केलकर
8 साल बाद एक्टर शरद केलकर टीवी पर वापसी कर रहे हैं और उनके नए शो का नाम ‘तुम से तुम तक’ है। इस शो में वो खुद से 27 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करते दिखने वाले हैं। शो का प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसे देखने के बाद लोगों ने ऐज गेप को लेकर एक्टर को ट्रोल भी किया था।
स्मृति ईरानी
टीवी के सबसे चर्चित सीरियल में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नाम होना लाजमी है, एकता कपूर के इस सीरियल को लोगों ने काफी प्यार दिया था। हाल ही में एकता कपूर ने ऐलान किया है कि वो इस सीरियल को दोबारा लेकर आ रही हैं। ऐसे में खबर है कि इस सीरियल से एक बार फिर एक्ट्रेस से केंद्रीय मंत्री बन चुकीं स्मृति ईरानी टीवी की दुनिया में दोबारा कदम रखने जा रही हैं। हालांकि अभी स्टारकास्ट को लेकर बालाजी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
रश्मि देसाई
बिग बॉस 13 के बाद रश्मि देसाई अब लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर सकती हैं। टेलीएक्सप्रेस के मुताबिक, रश्मि देसाई सब टीवी के फेमस कॉमेडी सीरियल ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी नए किस्से’ के साथ कमबैक करने वाली हैं। हालांकि अभी तक इसे लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: मशहूर टीवी कपल का हुआ अलग, 9 साल बाद टूटी शादी, अब मांगी प्राइवेसी