Charu Asopa: सुष्मिता सेन के भाई राजीव से तलाक के बाद टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने अपनी बेटी के साथ जिंदगी की नई शुरुआत की है। राजीव और चारु असोपा ने लव मैरिज की थी, लेकिन इन दोनों का शादी लंबे समय तक चल नहीं पाई। बेटी के जन्म के बाद दोनों अलग हो गए। बेटी को चारु पालती हैं और इसी वजह से उन्होंने एक्टिंग करियर से भी ब्रेक ले लिया था।
अब चारु ऑनलाइन कपड़े बेचकर अपना घर चला रही हैं और बेटी को पाल रही हैं। हालांकि काफी कुछ सहने के बाद अब चारु असोपा की लाइफ में हैप्पी फेज की वापसी हो गई है और उन्होंने अपने दम पर नया खरीदा है, जिसका उन्होंने फैंस को टूर भी कराया।
चारु असोपा का नया घर
टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम चारु असोपा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो उन्होंने अपने नए घर की झलक फैंस को दिखाई है। चारु के साथ इस वीडियो में उनकी नन्ही राजकुमारी जियाना भी नजर आ रही है, एक्ट्रेस ने अपने नए घर का नाम ‘घरौंदा’रखा है। चारु अपने घर में खूबसूरत पेंटिग्स और फर्नीचर लगाया है, जो उनके घर की शोभा बढ़ा रहा है।
बीकानेर में बसाई नई दुनिया
चारु असोपा ने मुंबई छोड़ अपने सपनों का घर बीकानेर में बनाया है,जहां वो ऑनलाइन सूट और साड़ी का बिजनेस कर रही हैं। हालांकि वो मॉडलिंग और एड शूट के चलते मुंबई ट्रेवल करती रहेंगी। चारु अब व्लॉगिंग भी करती हैं और व्लॉग में ही उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि लोन लेकर वो अपना नया घर बना रही हैं।
बेहद आलीशान है चारू का घर
चारु असोपा का घर अब बनकर तैयार है और एक्ट्रेस ने नए घर में गृहप्रवेश भी कर लिया है। चारु का घर बेहद आलीशान है, जिसमें उन्होंने क्रीम कलर का सोफा रखा है और अपनी और जियाना की प्यारी तस्वीरें भी दीवार पर लगाई हैं। अंदर से ही नहीं बल्कि बाहर से भी चारु का घर देखने में बहुत शानदार है।
यह भी पढ़ें: OTT-थियेटर में इस हफ्ते रिलीज होंगी ये 7 नई-फिल्में-सीरीज, एंटरटेनमेंट का मिलेगा फुल डोज