Celebrity MasterChef Winner: छोटे पर्दे का कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के फिनाले को लेकर अभी से फैंस के बीच बज बना हुआ है। हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि फराह खान के इस कुकिंग शो की ट्रॉफी आखिरकार कौन अपने साथ लेकर जाता है। गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, राजीव आदित्य और फैसल शेख ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के टॉप 5 फाइनलिस्ट बने हैं, हालांकि अभी तक एपिसोड ऑनईयर नहीं हुआ है। मगर एक प्रोमो वीडियो को लीक होने के बाद टॉप 5 के चेहरे साफ हो गए थे। इस बीच अब फिनाले से पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रॉफी थामे कंटेस्टेंट गौरव खन्ना की फोटो वायरल हो रही है, चलिए जानते हैं कि आखिर इस तस्वीर का सच क्या है।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef का विनर बना ये कंटेस्टेंट? इन टॉप 4 सेलिब्रेटी कुक को छोड़ा पीछे!
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर बनें गौरव खन्ना!
दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का खिताब जीत लिया है और वो पहले सीजन के विजेता बन गए हैं। फिनाले से पहले ही Gupshup Official और Bigg Boss Tazakhabar ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि गौरव खन्ना ने शो जीता है। गौरव के विनर बनने की खबरों के सामने आते ही इंटरनेट पर उनकी ट्रॉफी पकड़े हुए एप्रन पहने हुए तीनों जजेस के साथ खड़े फोटो वायरल होने लगी थी।
क्या है वायरल फोटो का सच
गौरव खन्ना की सोशल मीडिया पर ट्रॉफी पकड़े जो फोटो वायरल हो रही है, जिसे लोग फिनाले की फोटो समझ रहे हैं। बता दें कि वो फोटो सिर्फ फैन मेड है, जिसे गौरव खन्ना के किसी फैन पेज ने एडिट करके बनाया है। गौरव खन्ना के विनर बनने की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और ऐसे में फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की फोटो को एडिट करके शेयर कर रहे हैं।
Breaking News Gaurav Khanna has reportedly WON Sony TV’s Celebrity Master Chef.#MasterChef #GauravKhanna pic.twitter.com/Fge7QRGsf0
— Mahesh M.Ojha (@mmojha) March 9, 2025
And the winner is here 😁🤩🤩🤩
Gaurav has won the Celebrity MasterChef 🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩
Congratulations 🎉👍🎉🎉🎉🎉 #GauravKhanna #CelebrityMasterChef pic.twitter.com/Et6kwbn97p— Vidushi (@vidushisam) March 9, 2025
इन 3 के बीच कांटे टक्कर (Celebrity MasterChef)
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के फिनाले में गौरव खन्ना के साथ तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली के टॉप 3 फाइनलिस्ट बनने की खबरें हैं। खास बात ये है कि यह तीनों ही इस सीजन के सबसे प्रबल दावेदार भी हैं, हर बार ही इन तीनों ने अपनी डिश से कुछ नया और लाजवाब बनाने की कोशिश की है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि गौरव, निक्की और तेजस्वी के बीच ही आखिरी मुकाबला देखने को मिल सकता है।
संजीव कपूर लेंगे आखिरी टेस्ट
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के ग्रैंड फिनाले में फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना के अलावा एक खास गेस्ट संजीव कपूर भी शो में दिखाई देने वाले हैं। संजीव कपूर को कुकिंग का किंग कहा जाता है और अगर वो आखिरी टेस्ट लेने वाले हैं, तो इसका मतलब साफ है कि ग्रैंड फिनाले बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि संजीव कपूर की चुनौती पर कौन खरा उतरता है।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: फिनाले में स्पेशल गेस्ट बनेंगे कुकिंग KING? सेट से सामने आई तस्वीर