Celebrity MasterChef Top 5 Contestants: ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। टीवी के जाने-माने सेलेब्स अपनी कुकिंग स्किल्स से तीनों जज फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना को इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में शो से दीपिका कक्कड़ के जाने के बाद उषा नाडकर्णी का भी पत्ता कट गया है। शो में अब 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। वहीं शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट के नाम भी रिवील हो गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं और किस कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो गया है?
यह भी पढ़ें: Sikandar से पहले JioHotstar पर देखें Salman Khan की ये 5 फिल्में, रोमांस-एक्शन का मिलेगा डोज
कौन हैं पांच फाइनलिस्ट?
बिग बॉस तक फैन पेज के मुताबिक शो के पांच फाइनलिस्ट के नाम रिवील हो गए हैं। वहीं फाइनलिस्ट की लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, फैजल शेख, राजीव अदातिया और निक्की तंबोली शामिल हैं। शो की टॉप कंटेस्टेंट में से एक अर्चना गौतम का नाम इस टॉप 5 लिस्ट से बाहर है। यानी अर्चना गौतम भी फाइनल से पहले ही शो से बाहर हो सकती हैं।
TOP-5 FINALISTS of Celebrity MasterChef
☆ Tejasswi Prakash
☆ Gaurav Khanna
☆ Faisal Shaikh (Faisu)
☆ Rajiv Adatia
☆ Nikki TamboliComments – Who will WIN the show?
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) February 27, 2025
ये कंटेस्टेंट्स हो चुके एविक्ट
वहीं शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आईं आयशा जुल्का भी एविक्ट हो चुकी हैं। इसके बाद अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी भी अपनी डिश से जजों को खुश नहीं कर पाईं और शो से बाहर हो गई हैं। इससे पहले शो की मजबूत कंटेस्टेंट रह चुकी दीपिका कक्कड़ को भी अपनी चोट के चलते शो से अलविदा लेना पड़ा
तेजस्वी बनीं नंबर वन
शो में सबसे पहले चंदन प्रभाकर का पत्ता कटा था। उसके बाद अभिजीत सावंत भी एविक्ट हो गए। अब शो में छह कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं जो अपनी शानदार कुकिंग स्किल्स दिखाकर तीन जजों को इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं। वहीं तेजस्वी प्रकाश को हाल ही में उनकी डिश के लिए पहली बार रणवीर बरार की तारीफ मिली, जिससे वो टॉप 5 फाइनलिस्ट की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।
यह भी पढ़ें: Salman Khan की Sikandar का दमदार टीजर रिलीज, एक्शन स्वैग में लौटे भाईजान