Brian McCardie Passed Away: सिनेमा जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है। 30 अप्रैल की सुबह ही बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माला सिन्हा के पति और नेपाली एक्टर चिदंबर प्रसाद लोहानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अब एक और मशहूर एक्टर की मौत की खबर सामने आई है। ‘बॉस टॉमी हंटर’ के नाम से फेमस एक्टर और राइटर ब्रायन मैककार्डी (Brian McCardie) का निधन हो गया है। उनके अचानक निधन से पूरे एंटरटेनमेंट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है और इस खबर पर फैंस भरोसा नहीं कर पा रहे हैं।
नहीं रहे ‘बॉस टॉमी हंटर’
बताया जा रहा है कि मशहूर स्कॉटिश एक्टर ने रविवार को अपने घर पर आखिरी सांस ली। उनकी फैमिली ने मंगलवार को उने निधन की जानकारी दी है। ‘लाइन ऑफ़ ड्यूटी’ और वेब सीरीज ‘आउटलैंडर’ के लीड एक्टर ने 59 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। ब्रायन मैककार्डी ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर थे बल्कि वो एक शानदार राइटर भी थे। ऐसे में उनकी अचानक मौत से उनके को-स्टार्स और फैंस सभी गमगीन हो गए हैं। परिवार और फैंस को उनकी मौत से गहरा सदमा पहुंचा है।
Line of Duty actor Brian McCardie dies at 59 https://t.co/71KUe5ugnK
— BBC Scotland News (@BBCScotlandNews) April 30, 2024
दोस्त ने जताया शोक
ब्रायन मैककार्डी की बहन ने सोशल मीडिया पर एक्टर की मौत की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, ‘बेहद दुख के साथ हम ब्रायन जेम्स मैकार्डी, प्यारे बेटे, भाई, चाचा और कई लोगों के फेवरेट और उनके मित्र के निधन की घोषणा करते हैं।’ एक्टर के निधन पर उनके दोस्त Paul Larkin ने लिखा, ‘ब्रायन मैकार्डी के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध और निराश हूं। ब्रायन एक शानदार दोस्त था और हमने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर कई बार चर्चा की, जहाँ उसने मेरी बहुत मदद की। उस के तरह; वह एक अभूतपूर्व अभिनेता थे। चैन की नींद सो जाओ भाई।’
Shocked and devastated to learn of the passing of Brian McCardie. Brian was a brilliant friend and we had many discussions about mental health issues where he was a fantastic help to me. As well as that; he was a phenomenal actor. Sleep tight Brother. pic.twitter.com/R4gEF5XrUQ
— Paul Larkin (@paullarkin74) April 30, 2024
फिल्म डायरेक्टर ने दी श्रद्धांजलि
फिल्म डायरेक्टर Jon S. Baird ने एक्स पर एक्टर की मौत पर दुख जताते हुए लिखा, ‘ब्रायन मैक्कार्डी के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। वह उन सबसे मज़ेदार अभिनेताओं में से एक थे जिनके साथ मैंने कभी काम किया। डौगी गिलमैन ठीक से आराम करें। वही नियम लागू!’ Alec Bowman_Clarke ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे महान अभिनेता #BrianMcCardie के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ है। मैंने कई बार उनसे परियोजनाओं के बारे में बात की और पाया कि वे हमेशा सच्चे, भावुक, उदार और मजाकिया थे। मैंने भविष्य के प्रोजेक्ट में उनके लिए एक हिस्सा लिखा। उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’
Devastated to hear about Brian McCardie. He was one of the funniest actors I ever worked with. Rest well Dougie Gillman. Same Rules Apply! 😢🙏 pic.twitter.com/oCRF5iD15K
— Jon S. Baird 🏴🇺🇦 (@jonsbaird) April 30, 2024
I'm saddened to hear about the death of legendary actor #BrianMcCardie. I spoke to him a few times about projects & always found him genuine, passionate, generous & funny. I wrote a part for him in a future project. My thoughts go out to his family, friends & colleagues. pic.twitter.com/Aauiyr9dgx
— Alec Bowman_Clarke (@abowmanclarke) April 30, 2024
यह भी पढ़ें: नहीं रहे माला सिन्हा के पति, जिनसे एक्ट्रेस ने रचाई थी तीन बार शादी, बेहद दिलचस्प है दोनों की प्रेम कहानी