Thursday, 1 January, 2026

---विज्ञापन---

कृष का गाना सुनेगा…! कौन है सोशल मीडिया पर छाया ये लड़का?

Krrish Ka Gana Sunega Viral Boy: सोशल मीडिया पर वायरल इस लड़के को आपने इंस्टाग्राम रील्स पर जरूर देख होगा. लेकिन क्या आपको पता है इस लड़के की असली जिंदगी क्या है?

Krrish Ka Gana Sunega Viral Boy
Krrish Ka Gana Sunega Viral Boy

Krrish Ka Gana Sunega Viral Boy: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़का गाने गाते हुए खूब वायरल हुआ है. वीडियो में लड़का बड़े ही अनोखे अंदाज में ‘कृष’ फिल्म का गाना गाते नजर आता है. उसके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींचा है. लेकिन क्या आप इस लड़के की असली कहानी जानते हैं? आइए आज इस वायरल लड़के के बारे में जानते हैं. झारखंड के जमशेदपुर से निकला इस लड़के का नाम पिंटू है, जो अब अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इसे ‘धूम’ के नाम से भी जानते हैं.

अपने वायरल वीडियो में पिंटू बोलता है, “कृष का गाना सुनेगा… दिल ना दिया, ले बेटा!”. उसकी इसी लाइन को सुनकर लोग दीवाने हो गए. पिंटू रातोंरात वायरल हो गया. आज पिंटू की वीडियो इंस्टाग्राम, यूट्यूब और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर रील्स, मीम्स और शॉर्ट्स के रूप में छाई हुई हैं. लोग इसपर जमकर वीडियोज भी बना रहे हैं.

वायरल बॉय ‘धूम’ की असली कहानी

लेकिन पिंटू की हंसी-मजाक और पॉपुलैरिटी के पीछे एक संघर्ष भरी जिंदगी भी है. बचपन में ही पिंटू अनाथ हो गया. मां पहले छोड़कर भाग गई, जिसके बाद पिता ने दूसरी शादी की. कुछ समय बाद पिता का निधन हो गया और सौतेली मां ने पिंटू का इतना सहारा नहीं दिया. ऐसे में पिंटू को कूड़ा बीनने जैसे छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा करना पड़ता है. वहीं उसकी एक वीडियो ने उसे रातोंरात सोशल मीडिया स्टार बना दिया. पिंटू ने एक वीडियो में बताया कि वो करीब 32 साल का है. लेकिन उसे देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है. वायरल होने के बाद से कुछ लोगों ने पिंटू की मदद भी की है. लेकीन अब भी पिंटू का संघर्ष जारी है.

First published on: Jan 01, 2026 06:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.