Saturday, 13 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस पर इन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल हुए बुरी तरह फ्लॉप, पहले पार्ट ने मचाया था तहलका

Bollywood Flop Sequel films 2025: बॉलीवुड के लिए साल 2025 काफी खास रहा है. इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है. हालांकि हम आपको 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनका पहला पार्ट तो ब्लॉकबस्टर रहा, लेकिन सीक्वल बुरी तरह फ्लॉप हो गए.

Bollywood Flop Sequel films 2025

Bollywood Flop Sequel films 2025: बॉलीवुड में अक्सर ऐसा होता है कि जब कोई फिल्म सुपरहिट हो जाती है तो मेकर्स उसका अगला पार्ट यानी सीक्वल बनाने में लग जाते हैं. कई बार फिल्म का दूसरा पार्ट भी जबरदस्त हिट हो जाता है. हालांकि जरूरी नहीं है कि हर फिल्म के सीक्वल को ऑडियंस उतना ही पसंद करेगी, जितना पहले पार्ट को किया था. ऐसा होता भी है, जब फिल्म का पहला पार्ट तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देता है, लेकिन दूसरा पार्ट बुरी तरह फ्लॉप हो जाता है. हम आपको बॉलीवुड की 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनके सीक्वल 2025 में रिलीज हुए, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर जो ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए और फ्लॉप हो गए.

केसरी- चैप्टर 2 (Kesari – Chapter 2)

अक्षय कुमार की 2019 में आई फिल्म ‘केसरी’ को ऑडियंस ने काफी पसंद किया और फिर मेकर्स ने इस फिल्म का सीक्वल 2025 में रिलीज कर दिया. हालांकि 18 अप्रैल को रिलीज हुए दूसरे पार्ट को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा झटका लगा. दरअसल इस फिल्म को बनाने में करीब 150 करोड़ का खर्च आया था, लेकिन फिल्म वर्ल्डवाइड महज 135 करोड़ रुपये के कलेक्शन में सिमट गई.

वॉर 2 (War 2)

साल 2025 की सबसे फ्लॉप फिल्मों में शामिल ‘वॉर 2’ का पहला पार्ट तो हिट था, लेकिन सीक्वल को करारा झटका लगा. 14 अगस्त को रिलीज हुई ऋतिक रोशन की इस एक्शन फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह महज 303 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर पाई.

हाउसफुल 5 (Housefull 5)

बॉक्स ऑफिस पर ‘हाउसफुल’ के पहले चार पार्ट काफी जबरदस्त रहे, लेकिन ‘हाउसफुल 5’ उस तरह का कमाल नहीं दिखा पाई. 6 जून को रिलीज हुई इस फिल्म की एंडिंग को दो एंगल से दिखाया गया था, लेकिन ऑडियंस को कहानी उतनी पसंद नहीं आई. इस फिल्म का बजट 240 करोड़ के आस-पास था, लेकिन भारत में इसका कलेक्शन 179.75 करोड़ रुपये रहा.

सन ऑफ सरदार-2 (Son of Sardaar-2)

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ काफी चर्चाओं में रही. हालांकि इस फिल्म का दूसरा पार्ट बुरी तरह फ्लॉप हो गया. बता दें कि ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल 1 अगस्त को आया था. इस फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपये था, लेकिन यह ऑफिस पर महज 44.9 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई.

बागी 4 (Baaghi 4)

टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर ‘बागी 4’ भी इस साल की फ्लॉप मूवीज की लिस्ट में शामिल है. 5 सितंबर को रिलीज हुई ‘बागी 4’ का बजट 80 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म महज 67.07 करोड़ रुपये ही कमा पाई.

First published on: Dec 13, 2025 09:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.