Suniel Shetty Heroine: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रहीं, जिन्होंने अपने स्क्रीन प्रेजेंस से खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन कुछ समय बाद अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं. आज हम आपको एक ऐसी ही बेहद खूबसूरत अदकारा से मिलवा रहे हैं. साल 1994 की सुपरहिट अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म ‘मोहरा’ तो आपने देखी ही होगी. इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. फिल्म का गाना ‘ना कजरे की धार…’ आज भी काफी पसंद किया जाता है. इस गाने में सुनील शेट्टी संग एक्ट्रेस पूनम झावर शामिल थी. हाल ही में पूनम को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. 31 साल भी एक्ट्रेस के चेहरे का नूर बिल्कुल वैसा ही है. आज उनकी फोटोज वीडियोज देखकर आपको विश्वास नहीं होगा.
सुनील शेट्टी संग सपने सुपरहिट गाने से सबको दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस पूनम झावर का लुक आज पूरी तरह बदल गया है. कभी अपनी सादगी से सबके दिलों पर राज करने वाली पूनम अब काफी बोल्ड हो चुकी है. अपने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हल ही में सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो वायरल हुई हैं, जिसमें पूनम झावर साड़ी में दिख रही हैं और उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है. सादगी भरा उनका ये अंदाज देखकर फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘मोहरा’ में उनका पॉपुलर सॉन्ग ना कजरे की धार आज भी खूब पसंद किया जाता है.
‘मोहरा’ से किया था डेब्यू
बता दें कि बॉलीवुड के साथ-साथ ही पूनम ने कई साउथ फिल्मों में भी काम किया, लेकिन बाद में उन्होंने अचानक फिल्मों से दूरी बना ली. इसपर एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें वो रोल नहीं मिले जो करना चाहती थीं. मोहरा पूनम की डेब्यू फिल्म थी. इसके के बाद भी एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया. अबतक वो दीवाना हूं मैं तेरा, आंच, द ब्लैक एंड व्हाइट फैक्ट, ओ माय गॉड और आर राजकुमार जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.