भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाला पहलगाम सुंदरता के लिए काफी फेमस है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनियाभर में मशहूर है। एक ओर जहां यह इलाका हालिया आतंकी हमले और हिंदुओं के नरसंहार की वजह से सुर्खियों में है, वहीं दूसरी ओर यह बॉलीवुड के लिए भी हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है। कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है, जिसने इस खूबसूरत वादियों को सिनेमा के जरिए अमर बना दिया है। आइए आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनकी शूटिंग जम्मू कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुई है।
बेताब
साल 1983 में रिलीज हुई अमृता सिंह और सनी देओल की डेब्यू फिल्म बेताब की शूटिंग पहलगाम में हुई थी। इस फिल्म के लोकेशन इतने दिलकश थे कि दर्शकों ने पहलगाम की सुंदरता को पहली बार बड़े पर्दे पर इतने करीब से देखा। इस फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं।
जब तक है जान
यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान के कई मेन सीन्स को पहलगाम में शूट किया गया है। फिल्म में पहलगाम की वादियां प्रेम कहानी के इमोशनल एंगल की गहराई को और भी बढ़ा देती हैं।
बजरंगी भाईजान
सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान में पीओके के बैकग्राउंड को रियल टच देने के लिए पहलगाम में कई सीन शूट किए गए थे। पहलगाम की लोकेशन ने फिल्म में पीओके का असली टच देने का बेहतरीन काम किया था।
राज़ी
आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म राजी के कई सीन्स भी पहलगाम में फिल्माए गए। यह फिल्म एक भारतीय जासूस की कहानी पर आधारित और कश्मीर की घाटियां उसके लिए एक उपयुक्त बैकग्राउंड बनीं।
हैदर
शाहिद कपूर की फिल्म हैदर कश्मीर में आतंकवाद और मानवाधिकारों के मुद्दों पर बनी है। इस फिल्म के कई हिस्से पहलगाम और घाटी के कई हिस्सों में शूट हुए हैं। ये सीन्स वहां का रियल टच देते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘वॉर 2’ के लिए कैसे वजन घटा रहे जूनियर एनटीआर? ऋतिक रोशन के जैसा दिखने के लिए दिन-रात कर रहे हैं डाइटिंग
हाईवे
आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की हाईवे का क्लाइमेक्स पहलगाम की वादियों में शूट किया गया। इम्तियाज अली की इस फिल्म में कश्मीर की खूबसूरती और किरदार की जर्नी का अद्भुत तालमेल नजर आता है।
लैला मजनू
साल 2018 में आई तृप्ति डिमरी की फिल्म लैला मजनू की शूटिंग भी पहलगाम में हुई थी। यह फिल्म कश्मीर में प्रेम की एक दर्दनाक कहानी पर बनी है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि यह फिल्म सितंबर 2024 में दोबारा रिलीज की गई थी।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के वो हीरो किरदार, जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकियों को चुन-चुन के मारा