रेखा, जीनत अमान और परवीन बॉबी जैसी अदाकाराओं ने 70-80 के दशक में इंडस्ट्री में तहलका मचा रखा था. हर जगह सिर्फ इन्हीं के चर्चे हुआ करते थे. वहीं इस बीच एक ऐसी एक्ट्रेस आई जिसने इन सबको रातोंरात टक्कर दे डाली. आज एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मना रही हैं. चलिए इनके बारे में जानते हैं.
जी हम बात कर रहे हैं 70 के दशक की बेहद हसीन और खूबसूरत एक्ट्रेस विद्या सिन्हा की, जिन्होंने रेखा, जीनत अमान और परवीन बॉबी जैसे नामी स्टार्स के बीच बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई. बड़े पर्दे पर हमेशा से ही विद्या ने अपनी मासूमियत, सादगी और अदाकारी से सबका दिल जीता है. करीयर की बात करें तो उन्होंने मॉडलिंग से शुरूआत की और मिस बॉम्बे का खिताब भी जीता. इसके बाद एक्ट्रेस की एंट्री बॉलीवुड में हुई. उन्होंने बासु चटर्जी की फिल्म ‘राजा काका’ से अपना डेब्यू किया.
रातोंरात बनीं स्टार
15 नवंबर 1947 को मुंबई में जन्मीं विद्या सिन्हा के पिता राणा प्रताप सिंह फिल्म प्रोड्यूसर थे. बचपन से ही उन्हें फिल्मों का शौक था. वहीं एक्ट्रेस ने छोटी ही उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी. मात्र 18 साल की उम्र में विद्या ने मिस बॉम्बे का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखा था. अपने पूरे करियर में एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में कमा किया लेकिन उन्हें असली पहचान साल 1974 में आई फिल्म ‘रजनीगंधा’ से मिली. इस फिल्म से विद्या ने हर किसी को अपना बना लिया था. वो रातोंरात स्टार बन गई थीं. उनकी मासूमियत और खूबसूरत चेहरे ने सबका दिल जीत लिया.
टीवी सीरियल्स में भी किया काम
इसके साथ ही एक्ट्रेस में अपने पूरे करियर में राजेश खन्ना, शशि कपूर, संजीव कुमार, उत्तम कुमार और विनोद खन्ना जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया. फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में भी खूब काम किया. विद्या सिन्हा ने बहू रानी (2000), हम दो हैं ना, भाभी और काव्यांजलि (2004) जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम किया. साल 2019 में 71 की उम्र में एक्ट्रेस का निधन हो गया.