Bollywood First Kissing Scene: बॉलीवुड में आजकल जितनी भी फिल्में रिलीज होती हैं सबमें रोमांटिक सीन्स देखने को मिल ही जाते हैं। फिल्म वेब सीरीज में लिप लॉक सीन दिखाए जाते हैं जो आज की जनरेशन की ऑडियंस काफी पसंद करती है। लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड में साल 1933 में आई फिल्म कर्मा में दिखाया गया था। यह छोटा-मोटा किसिंग सीन नहीं था बल्कि 4 मिनट लंबा सीन था जिसकी वजह से उस समय काफी हंगामा हुआ था। मामला इतना बढ़ गया था कि इंडिया में फिल्म को बैन कर दिया गया था।
हिंदी सिनेमा का पहला किसिंग सीन
साल 1933 में रिलीज हुई फिल्म कर्मा में देविका रानी और हिमांशु राय ने लीड रोल किया था। कर्मा फिल्म में हिंदी सिनेमा का पहला किसिंग सीन फिल्माया गया था। दोनों के बीच ये सीन करीब चार मिनट तक चला था। हिमांशु उस समय देविका के प्यार में पागल थे। एक्ट्रेस को देखते ही उन्होंने उनको ये फिल्म ऑफर कर दी थी। फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों के बीच चर्चा में आ गई थी लेकिन उस समय इस सीन की वजह से यह फिल्म काफी विवादों में घिर गई थी।
फिल्म पर लगा बैन
फिल्म कर्मा में देविका रानी और हिमांशु राय की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। हालांकि, उस दौर में सोसाइटी और लोगों की मेंटालिटी को देखते हुए फिल्म को बैन कर दिया गया था। इसके बावजूद इन दोनों की जोड़ी ने सिनेमा में चर्चा का विषय बन गई। दोनों की जोड़ी ने सिनेमा में नई मिसाल कायम की।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ईशा सिंह से नाम जुड़ने पर शालीन ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो बनाकर एक्टर ने कह दी बड़ी बात
विवाद और कपल ने रियल लाइफ की शादी
चार मिनट के इस किसिंग सीन के विवाद के बाद देविका रानी को काफी ट्रोल किया गया था। इसके बाद फिल्म के हीरो हिमांशु राय ने रियल लाइफ में देविका से शादी कर ली थी। बता दें कि देविका से हिमांशु करीब 16 साल बड़े थे। दोनों ने शादी करके ट्रोलर्स को तगड़ा जवाब दिया था। रियल लाइफ में कपल बनने के बाद कपल ने सिनेमा में नई पहचान बनाई।
यह भी पढ़ें: Rupali Ganguly का ‘अनुपमा’ छोड़ने का बड़ा फैसला, कौन करेगा एक्ट्रेस को रिप्लेस?