First A Rated Film Of India: हिंदी सिनेमा में अब किसिंग सीन और एडल्ट सीन होना मामूली बात हो गई है। फैमिली मूवी हो या एडल्ड फिल्म आज के दौर में किसिंग सीन के बिना तो फिल्में बनती ही नहीं है। ऐसे में इन फिल्मों और सीरीज को सीबीएफसी खासतौर पर ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया जाता है। मगर क्या आप जानते हैं कि इंडियन सिनेमा की पहली वो फिल्म कौन-सी थी, जिसे ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला था। फर्स्ट ‘ए’ रेटेड फिल्म में महज 16 साल की एक्ट्रेस की एक्टिंग ने हर किसी को इंप्रेस कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra से पहले Bigg Boss के 3 कंटेस्टेंट भी भूले गेम, ‘लव-लपाटा’ बनी वजह
भारत की पहली एडल्ट फिल्म (First A Rated Film Of India)
75 साल पहले यानी 1950 में सिनेमाघरों में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे भारत की पहली ‘ए’ रेटेड फिल्म कहा गया। दरअसल, इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से ‘ए’ रेटेड सर्टिफिकेट मिला था और इसी के साथ ये सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी काफी धांसू थी और उसका नाम ‘हंसते आंसू’ था। केबी लाल के डायरेक्शन में बनी ‘हंसते आंसू’ इंडिया की पहली ‘ए’ रेटेड फिल्म का टैग मिला।
पहली ‘ए’ रेटेड फिल्म की हीरोइन कौन?
इंडियन सिनेमा की फर्स्ट ‘ए’ रेटेड फिल्म ‘हंसते आंसू’ एक एक फैमिली कॉमेडी- ड्रामा थी। इस फिल्म में हिंदी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला लीड रोल में थीं। इस फिल्म के समय एक्ट्रेस मधुबाला की उम्र सिर्फ 16 साल की थीं। मधुबाला के अलावा मूवी में मोतीलाल, गोप और मनोरमा जैसे सितारे भी नजर आए थे। फिल्म को भले ही ‘ए’ रेटेड फिल्म का टैग मिला था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मधुबाला की फिल्म की दमदार और समाज की असलियत को दिखाती इस फिल्म ने शानदार कमाई की थी।
क्या थी फिल्म की कहानी ? (First A Rated Film Of India)
फिल्म ‘हंसते आंसू’ को सेंसर बोर्ड ने डबल मीनिंग शीर्षक और बोल्ड कंटेंट की वजह से ‘ए’ रेटेड सर्टिफिकेट दिया था। फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की थी, जिस पर उसका पति उस पर शारीरिक शोषण और घरेलू अत्याचार करता है। इन सब से तंग आकर वो लड़की अपना घर छोड़ देती है और फिर वो एक फैक्ट्री में काम करती है, उसके साथ महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई भी करती है। महज 16 साल की उम्र में मधुबाला ने इस तरह के दमदार किरदार को बखूबी निभाया था।
यह भी पढ़ें: Toxic teaser: KGF स्टार यश का ‘टॉक्सिक’ लुक रिवील, 59 सेकंड के टीजर ने काटा गदर