Monday, 17 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Dharmendra की सुपर-डुपर हिट फिल्म, फिर से हो रही रिलीज, लेकिन इस बार क्लाइमैक्स में होगा ट्विस्ट

'Sholay' re-release with original ending: ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले' को अब 50 साल हो गए हैं. इस मौके पर फिल्म को एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जा रहा है. इस बार इसे 'शोले : द फाइनल कट' नाम से रिलीज़ किया जा रहा है.

‘Sholay’ re-release with original ending: बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ 50 साल बाद एक बार फिर थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. लेकिन इस बार फिल्म की कहानी में आपको कुछ नया देखने को मिलेगा. फिल्म के क्लाइमैक्स में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा. 50 साल पूरे होने पर फिल्म को देशभर में रिलीज किया जा रहा है, जिसके लिए इसे नया टाइटल ‘शोले : द फाइनल कट’ दिया गया है. इसी के साथ इसे पूरी तरह 4K वर्जन में री-स्टोर भी किया गया है. यानी की आने वाले दिनों में आप इस फिल्म को मजे से सिनेमाघरों में एंजॉय कर सकेंगे. चलिए सारी डिटेल्स जानते हैं.

न्यू क्लाइमैक्स के साथ रिलीज होगी फिल्म

साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में अलग ही छाप छोड़ी है. फिल्म का हर एक किरदार लोगों के दिलों में आज भी बसा हुआ है. लेकिन क्या आपको पता है रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की ओरिजिनल एंडिंग कुछ और थी. लेकिन सेंसर बोर्ड के कहने पर मेकर्स को फिल्म की ओरिजिनल एंडिंग बदलकर फिल्म को रिलीज करनी पड़ी थी. वहीं अब 50 साल बाद इसे ओरिजिनल एंडिंग के साथ रिलीज किया जा रहा है, जो दर्शाकों के लिए काफी खास होने वाला है. बता दें कि पहली बार जब ‘शोले’ रिलीज हुई थी, तब देश में आपातकाल लगा हुआ था और सेंसर बोर्ड ने ‘शोले’ का क्लाइमैक्स देखने के बाद इसे बेहद हिंसक बताया था और मेकर्स को इसे बदलने के निर्देश दिए थे.

Sholay to re-release in 4K with original ending

क्या थी ओरिजिनल एंडिंग

अबतक आपने जब भी ‘शोले’ फिल्म देखी होगी तो इसके अंत में ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) नुकीले जूतों से गब्बर सिंह (अमजद खान) के हाथ छलनी कर उसे पुलिस के हवाले कर देता है. लेकिन इस फिल्म के ओरिजिनल क्लाइमैक्स में ठाकुर खुद गब्बर सिंह की जान लेता है, जिसे आप इस बार सिनेमाघरों में देख सकेंगे. बता दें कि ‘शोले : द फाइनल कट’ 12 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी.

First published on: Nov 17, 2025 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.