Wednesday, 19 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

वो हीरोइन, जिसकी बोल्डनेस ने इंडस्ट्री में मचाया कहर, पति ने सरेआम की पिटाई, टूटीं दो शादियां

Bold Heroine: 70 और 80 के दशक की हसीनाओं की दीवानगी आज भी दर्शकों के दिल में बसी हुई है. ये वो दौर थक जब बड़ी-बड़ी हीरोइनें अपने हुस्न से सबको घायल कर रही थीं. इसी बीच इंडस्ट्री में एक ऐसी कमसीन हसीना की एंट्री हुई, जिसने हिंदी सिनेमा में बोल्डनेस को एक नई पहचान […]

zeenat aman

Bold Heroine: 70 और 80 के दशक की हसीनाओं की दीवानगी आज भी दर्शकों के दिल में बसी हुई है. ये वो दौर थक जब बड़ी-बड़ी हीरोइनें अपने हुस्न से सबको घायल कर रही थीं. इसी बीच इंडस्ट्री में एक ऐसी कमसीन हसीना की एंट्री हुई, जिसने हिंदी सिनेमा में बोल्डनेस को एक नई पहचान दे डाली. जी हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड मशहूर अदाकारा जीनत अमान की, जिन्होंने अपने दौर में बोल्डनेस की अलग ही पहचान बनाई. बेहतरीन अदाकारी के साथ ही उन्होंने बड़े पर्दे पर ग्लैमर की कभी नहीं आने दी. उनकी पॉपुलैरिटी इस तरह थी कि उनके लिए फिल्ममेकर्स की लाइन लग जाती थी. लाइफ में इतनी चमक-धमक के बाद भी एक्ट्रेस को निजी जीवन में काफी दर्द उठाने पड़े.

बोल्डनेस से किया सबको घायल

70 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट हीरोइन इंडस्ट्री पर राज कर रही थीं. लेकिन जीनत अमान की कुछ बात ही अलग थी. हिंदी सिनेमा में जब जीनत अमान ने एंट्री की तो उस दौर में हीरोइनें इतनी बोल्ड नहीं थीं. लेकिन जीनत अमान ने उस दौर में ऐसे किरदार निभाए कि सब देखते ही रह गए. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में बोल्डनेस को एक नई पहचान दे डाली. बड़े परदे पर उन्होंने अपनी हसीन अदाओं से आग लगा दिया था. एक्ट्रेस को शुरूआत से ही मॉडलिंग का शौक था, जिसे आगे चलकर उन्होंने अपने जूनून में बदला. बाद में एक्ट्रेस ने मिस एसिया पेसिफिक अवॉर्ड जीता. और साल 1971 में आई फिल्म हलचल जीनत अमान ने अपने करियर की शुरूआत की.

पति ने की पिटाई

इसके बाद एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक हिट और सुपरहिट फिल्में की. हर फिल्म में उनका किरदार खास हुआ करता था. फिल्मों में उन्होंने बोल्ड किरदारों को बड़ी ही बखूबी से निभाया. इंडस्ट्री में उनका जादू यूं चला कि फिल्ममेकर्स जीनत अमान को अपनी फिल्म के लिए लकी मानने लगे. उनके बोल्ड, बेबाक और बिंदास अंदाज ने हर किसी का दिल जीता. निजी जीवन की बात करें तो एक्ट्रेस ने संजय खान से शादी रचाई. संजय खान पहले से ही शादीशुदा थे, जिसके बारे में एक्ट्रेस को पिघले जानकारी नहीं थी. इस बात को लेकर हंगामा मच गया और जीनत-संजय की शादी एक साल तक भी नहीं टिकी. कहा जाता है कि, एक बार झगड़े में संजय खान ने जीनत अमान की जमकर पिटाई कर दी थी.

दूसरी शादी भी टूटी

इसके बाद जिंदगी में आगे बढ़ते हुए जीनत अमान ने साल 1985 में मजहर खान से दूसरी शादी की. इस शादी से कपल को दो बच्चे भी हुए. लेकिन इमरान और जीनत का रिश्ता ज्यादा दिन तक चल न सका और जीनत अलग हो गए. वहीं साल 1998 में किडनी फेल होने की वजह से मजहर खान की मौत हो गई.

First published on: Nov 19, 2025 09:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.