बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अचानक चर्चा में आ गई है, एक्ट्रेस की मां की अचानक तबियत बिगड़ गई है। जैकलीन की मदर को मेडिकल इमरजेंसी के चलते आनन-फानन में मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस खबर से एक्ट्रेस के फैंस काफी परेशान हो गए हैं, क्योंकि सभी जानते हैं कि वो अपनी मां के बेहद करीब हैं।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15 में दिखेगा ये फेमस इन्फ्लुएंसर? बड़े-बड़े स्टार्स को देता है मात
ICU में एडमिट किम फर्नांडीज
‘किक’ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडीज को बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल और रिसर्च सेंटर लाया गया है और फिलहाल वो आईसीयू में भर्ती हैं। विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कारें हॉस्पिटल के अंदर जाते दिखाई दे रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस की फैमिली के होने का दावा किया गया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के परिवार के लोग हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी एक्ट्रेस मुंबई नहीं पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि मां की बीमारी का सुनते ही जैकलीन मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं। पैपराज़ो विरल भयानी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि फिलहाल जैकलीन मुंबई नहीं पहुंची हैं। जैकलीन फर्नांडिस हॉस्पिटल पहुंची हैं या नहीं? E24 बॉलीवुड इस बात की पुष्टि नहीं करता है।
मां के बेहद करीब हैं जैकलीन
बता दें कि जैकलीन फर्नांडीज अपनी मां के बेहद करीब हैं और अक्सर ही सोशल मीडिया पर उनके साथ अपनी फोटोज शेयर करती दिखाई दे रही हैं। जैकलीन की मां की खबर सुनते ही एक्ट्रेस के फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए। फिलहाल जैकलीन की मां के अस्पताल में भर्ती होने की वजह सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: 1 डायलॉग से अक्षय कुमार ने हिला डाला कोर्टरूम, ‘केसरी चैप्टर 2’ का दमदार टीजर रिलीज