---विज्ञापन---

Khatron Ke Khiladi 15 में दिखेगा ये फेमस इन्फ्लुएंसर? बड़े-बड़े स्टार्स को देता है मात

Khatron Ke Khiladi 15: टीवी गलियारों में लगातार खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 की चर्चा तेजी से है और इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर भी लगातार अपडेट्स आ रहे हैं। मेकर्स सितारों के अप्रोच कर रहे हैं और लगातार स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं और अब इस लिस्ट में नया नाम शामिल हुआ है, जो एक सोशल मीडिया स्टार है।

Rohit Shetty
Rohit Shetty

Khatron Ke Khiladi 15: खतरों के खिलाड़ी 15 का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, लेकिन अभी तक इसके प्रीमियर डेट अनाउंस नहीं हुई है। शो में सेलेब्स को कभी जंगली जानवरों के साथ स्टंट करना पड़ता है, तो कभी आग तो कभी ऊंचाई से कूदना होता है। इस तरह के खतरनाक स्टंट अपने पसंदीदा स्टार्स को करते देखना काफी दिलचस्प होता है और यही वजह है कि इस सेलिब्रेटी रियलिटी शो के अब तक 14 सीजन आ चुके हैं और हिट रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कॉमेडियन Kunal Kamra की नेटवर्थ कितनी? यूट्यूब पर कितने फॉलोअर्स?

एक और स्टार का नाम आया सामने

टीवी गलियारों में लगातार खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 की चर्चा तेजी से है और इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर भी लगातार अपडेट्स आ रहे हैं। रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट करते हैं, जिनके सामने सभी कंटेस्टेंट्स अपना दम दिखाते हैं। अब तक कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं, जिन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया है या फिर जिन्होंने शो के लिए हामी भर दी है। लगातार स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं और अब इस लिस्ट में नया नाम शामिल हुआ है, जो एक सोशल मीडिया स्टार है।

खतरों से खेलेगा सोशल मीडिया स्टार

बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी सितारों को अब तक शो के मेकर्स अप्रोच कर चुके है, लेकिन इस बार एक सोशल मीडिया स्टार का नाम सामने आया है। ‘बिगबॉस ताजा खबर’ के मुताबिक, 21 साल की उम्र में सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके रियाज अली को खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है। रियाज अली एक टॉप सोशल मीडिया स्टार हैं और उनकी एंट्री से शो की पॉपुलैरिटी आसमान छू सकती है। हालांकि अभी तक रियाज की एंट्री को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बड़े-बड़े स्टार्स को देता है मात

अगर रियाज अली और खतरों के खिलाड़ी 15 के मेकर्स के बीच सबकुछ ठीक रहता है तो यह उनका पहला टीवी रियलिटी शो होगा। रियाद अली के टीवी डेब्यू की खबर सुनकर उनके फैंस तो खुशी से नाचने वाले हैं। रियाज अली के इंस्टाग्राम पर 27.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इससे भी खास बात यह है कि वो फैन फॉलोइंग के मामले में बड़े-बड़े स्टार्स को मात देते हैं।

यह भी पढ़ें: मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो पर बवाल, तोड़फोड़ के बाद टीम का बड़ा फैसला

 

First published on: Mar 24, 2025 12:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.