Re-Releases 2025: 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. हर तरफ सिर्फ इसकी ही चर्चा हो रही है. फिल्म की कहानी और किरदारों ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म लगातार पसंद की जा रही है. साल 2025 में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फिल्में कमल रिलीज हुई हैं. इसी बीच सिनेमाघरों में कुछ ऐसी फिल्में भी रिलीज हुईं जो पहले रिलीज हो चुकी थीं. साल 2025 में इन री-रिलीज फिल्मों ने सिनेमाघरों को गुलजार रखा. दर्शकों को ये पुरानी फिल्में खूब पसंद आई. चलिए जानते हैं इनके बारे में…
सनम तेरी कसम
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ का है. साल 2016 में आई ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म पहले बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. 2025 में फिल्म को री-रिलीज किया गया तो इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. महज 9 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म ने अपने री-रिलीज से 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
ये जवानी है दीवानी
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ भी इस साल थिएटर में लौटी. फिल्म को एक बार फिर दर्शकों से भरपूर प्यार मिला. साल 2013 में आई इस फिल्म ने अपने री-रिलीज से 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.

अंदाज अपना अपना
आमिर खान और सलमान खान स्टारर कल्ट कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ एक बार फिर से दर्शकों को हंसाने के लिए थिएटर में उतरी. इस फिल्म के हर एक किरदार आज भी काफी खास हैं. फिल्म पहली बार साल 1994 में रिलीज हुई थी. वहीं साल 2025 में इसे 4के वर्जन में रिलीज किया.

शोले
बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ को इस बार 50 साल हजो गए. इस मौके पर फिल्म को फिर से रिलीज किया गया. फिल्म 12 दिसंबर 2025 को री-रिलीज हुई हुई है और इसे नाम दिया गया है ‘शोले: द फाइनल कट’ . खास बात ये हैं इस बार फिल्म के क्लाइमेक्स में आपको बदलाव देखने को मिलेगा.
रंगीला
इस साल कई शानदार फिल्में री-रिलीज हुईं, जिनमे से एक उर्मिला मातोंडकर, जैकी श्रॉफ और आमिर खान स्टारर ‘रंगीला’ भी है. इस फिल्म के गाने आज भी काफी पसंद किए जाते हैं.