आज फिल्मी दुनिया में मातम पसरा हुआ है. बोलल्यूड के सुपरस्टार धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया. इस खबर से हर किसी का दिल टूट गया है. सेलेब्स उन्हें लगातार अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. देओल परिवार भी काफी दुखी है. इस बीच बॉबी देओल का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पिता धर्मेंद्र को लेकर बाते करते नजर आ रह हैं. बॉबी ने बताया कि करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में अपने पिता धर्मेंद्र की मौत का सीन देखकर वो खुद को रोने से रोक नहीं पाए थे. उनसे ये सीन देखा नहीं गया और वो फिल्म बीच में ही छोड़कर चले गए.
रो-रोकर हो गया था बुरा हाल
साल 2023 में आई सुपरहिट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में थे. इस फिल्म में सुपरस्टार धर्मेंद्र भी शामिल थे. इसी फिल्म को लेकर बोलते हुए बॉबी देओल ने कहा, ‘अगर उस रोल में कोई और एक्टर होता, मजा ही नहीं आता. पापा ने इसे दिलचस्प बना दिया. दरअसल, जब मैं फिल्म देख रहा था, तब मुझे कहानी नहीं पता थी, मेरे पापा का किरदार उसमें मर जाता है, मैं फिल्म नहीं देख पाया. मैं करण जौहर के ट्रायल में था और मैं रोना बंद नहीं कर सका क्योंकि वो मेरे पापा थे. मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सका और मैं चला गया और मैंने कहा कि मैं फिल्म का आखिरी सीन नहीं देख पाऊंगा. क्योंकि हम ऐसे ही हैं, हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. हम एक-दूसरे से बहुत जुड़े हुए हैं. मुझे पता है कि वो एक भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन फिर भी. जब मैंने एनिमल की शूटिंग की थी, तो मेरी मां मौत का सीन बर्दाश्त नहीं कर पाई थीं.’
फिल्म के बारे में
साल 2023 में आई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र ने जबरदस्त किरदार निभाया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में धर्मेंद्र ने रॉकी (रणवीर सिंह) के दादा कंवल का किरदार निभाया था. इसमें रणवीर सिंह और धर्मेंद्र के अलावा आलिया भट्ट, जया बच्चन, शबाना आजमी, तोता रॉय चौधरी, चुन्नी गांगुली, आमिर बशीर और क्षितिज जोग भी शामिल थे. फिल्म के रिलीज के बाद शबाना आजमी और धर्मेंद्र का किस्सिंग सीन भी काफी वायरल हुआ था.