---विज्ञापन---

6000 करोड़ रुपये कमा चुकी है 2 घंटे 40 मिनट की फिल्म, 2024 में हुई थी रिलीज

Blockbuster Film 2024: आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साल 2024 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने रिलीज के कुछ वक्त में ही 6 हजार करोड़ के करीब कमाई कर डाली है।

Wicked
Wicked 2024

Blockbuster Film 2024: फिल्मों के अब बॉक्स ऑफिस पर 500 या 100 करोड़ कमाना अब आम बात हो गई है। पुष्पा 2, पठान और जवान, आरआरआर जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की थी। आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साल 2024 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने रिलीज के कुछ वक्त में ही 6 हजार करोड़ के करीब कमाई कर डाली है। इस फिल्म की कहानी बच्चों से लेकर बड़े हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है और फिल्म को अब ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया है।

यह भी पढ़ें: Exclusive: ‘बालिका वधू’ बनेगी एकता कपूर की नई नागिन? Naagin 7 पर Avika Gor का बड़ा खुलासा

2024 में आई ये सुपरहिट फिल्म (Blockbuster Film 2024)

नवंबर 2024 को सिनेमाघरो में दस्तक देने वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश करा दी थी। इस फिल्म का नाम ‘विक्ड’ (Wicked) है, जिसका डायरेक्शन जॉन एम चू ने किया था। इस मूवी में सिंथिया एरिवो, एरिना ग्रांडे और जेफ गोल्डब्लूम जैसे दिग्गज स्टार्स ने अपनी एक्टिंग का ऐसा नमूना दिखाया है कि लोग इस मूवी के फैन हो गए हैं।

फिल्म की कमाई और बजट? (Blockbuster Film 2024)

ऑस्कर 2025 में ऑस्कर में नॉमिनेट हुई फिल्म ‘विक्ड’की बात करें तो इसको मेकर्स ने महज 150 मिलियन की लागत में तैयार किया था। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर 6 हजार करोड़ से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया। हैरी पॉर्टर जैसी मास्टरपीस फिल्मों से इसकी तुलना की जा रही है और लोगों से इसे काफी प्यार भी मिल रहा है।

जादुई दुनिया की सैर कराती फिल्म

ब्रॉडवे म्यूजिकल पर आधारित फिल्म ‘विक्ड’ की कहानी दोस्ती पर बनी है, फिल्म में एल्फाबा नाम की एक औरत है, जो अपनी ग्रीन स्किन कलर के लिए फेमस है। उसकी दोस्ती गैलिंडा से होती है, जो यूनिवर्सिटी में पढ़ने आती है। इन दोनों की दोस्ती तब ज्यादा गहरी होती है, जब उनका सामने ओज के जादूगर से होता है। एल्फाबा के पास कुछ जादुई शक्तियां भी है, जिसका वो अनजाने में खुलासा कर देती है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bipasha Basu ने Mika Singh पर निकाली भड़ास! कहा- टॉक्सिक लोग…

First published on: Mar 02, 2025 06:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.