Justin Baldoni Sexual Harassment: एक्टर और डायरेक्टर जस्टिन बाल्डोनी पर एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक्टर पर यौन उत्पीड़न और बदनाम करने पर मुकदमा दर्ज कराया है। बाल्डोनी और उनकी टीम ने इन आरोपों को खारिज करते हुए शर्मनाक बताया है। इस मामले ने फिल्म ‘इट एंड्स विद अस’ के प्रोडक्शन को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
जस्टिन बाल्डोनी पर दर्ज हुआ मुकदमा
डेडलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर और एक्टर जस्टिन बाल्डोनी को उनकी एजेंसी से हटा दिया गया है। ये तब हुआ जब उनके खिलाफ एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। हालांकि, उनकी एजेंसी ने इन आरोपों पर कोई ऑफियल पुष्टी नहीं की है। उनका कहना है कि बाल्डोनी ने उनके खिलाफ एक कैम्पेन चलाने की कोशिश की, जिससे उनकी इमेज खराब हो। इस वजह से उन्हें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि बाल्डोनी के वकील ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।
पहले भी दर्ज हुई हैं शिकायतें
टीएमजेड की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के प्रोडक्शन के दौरान लाइवली की शिकायतों को खत्म करने के लिए मीटिंग भी रखी गई थी। इस दौरान एक्ट्रेस के पति और एक्टर रयान रेनॉल्ड्स भी मौजूद थे। लाइवली द्वारा दर्ज किए गए मुकदमें में बताया गया है एक्ट्रेस ने बाल्डोनी पर कुछ लिमिट सेट करने की बात कही थी जैसे औरतों की वल्गर फोटोज दिखाने पर रोक, उनके पिता के निधन के बारे में जिक्र करना, और उनके बॉडी वेट पर कॉमेंट करना।
यह भी पढे़ं: ‘मैं मां की गोद में सर रखके नहीं सो सकता..’ मां को याद करके Arjun Kapoor का छलका दर्द
बाल्डोनी की टीम का आया बयान
अब बाल्डोनी की टीम ने सफाई देते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान हर इंटीमेट सीन के लिए पहले से लाइवली परमीशन ली जाती थी। टीम के साथ प्रोडक्शन भी इन शर्तों पर अमल था। इसके बावजूद भी लाइवली ने बाल्डोनी पर उनकी इमेज खराब करने का और उनको बदनाम करने का आरोप लगाया है। बाल्डोनी की टीम ने लाइवली के आरोपों को “शर्मनाक और झूठा” बताते हुए कहा कि यह उनकी नेगेटिव सोच को सराहने की कोशिश है और कुछ नहीं है। टीम ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बाल्डोनी ने ऐसा कोई काम नहीं किया है।
यह भी पढे़ं: Anupamaa Spoiler: माही के लिए राही करेगी अपने प्यार का बलिदान, क्या प्रेम के असली नाम की सच्चाई आएगी सामने?