Biggest Blockbuster Movie: एक्शन, कॉमेडी के साथ-साथ रोमांटिक जॉनर की फिल्मों को देखने के भी लोग काफी शौकीन रहते हैं। थियेटर में रोमांस देखने वालों की संख्या हमेशा ही ज्यादा ही रही है और 90 के दशक की रोमांटिक मूवीज तो लोगों को बहुत पसंद आती थी। उन्हीं में से आज हम एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस का सिर्फ मौसम ही नहीं बदला था, बल्कि वो एक फिल्म तूफान ले आई थी। जहां आजकल लोग ढाई घंटें की फिल्म से बोर होने लगते हैं, वहीं, यह 3 घंटे और 1 मिनट की फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट फिल्मों में शुमार है।
यह भी पढ़ें: 64 साल के एक्टर की फिल्म ने किया कमाल, BO पर मारी बाजी, देखें जनवरी 2025 की टॉप 10 मूवीज
मेकर्स हो गए मालामाल
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म पर ताबड़तोड़ कमाई की थी, शायद इसकी कल्पना मेकर्स ने भी नहीं की होगी। सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म ने अपने बजट को कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया था और अपने मेकर्स को मालामाल कर डाला था। सिर्फ 4 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फैमिली फिल्म ने लोगों को अपनी कुर्सी से बांध दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 524 करोड़ का बेहतरीन कलेक्शन किया था। 30 साल बाद भी इस फिल्म का क्रेज लोगों के दिलो-दिमाग से कम नहीं हुआ है।
क्या है फिल्म की कहानी
ट्विस्ट और टर्न्स से भरी यह फिल्म एक प्रेम कहानी है, जिसमें राज और सिमरन की कहानी को कहानी को दिखाया गया है। एक लड़की जिसके पापा विदेश में रहने के बाद भी अपने संस्कारों को सीने से लगाए हुए है और अपने बच्चों को हद से ज्यादा डिसिप्लिन में रखते हैं। मगर किस्मत एक दिन सिमरन की मुलाकात राज से करा देती है, जो अपने मन का मालिक है और पढ़ाई से ज्यादा दोस्तों के साथ आवारागर्दी में बिताता है। ट्रिप के दौरान दोनों की मुलाकात होती है और न जाने कब दोनों को एक-दूसरे से मोहब्बत हो जाती है। मगर आखिर में लड़की बताती है कि उसकी शादी को बचपन में ही उसके पापा के दोस्त के बेटे के साथ तय हो चुकी है, जिससे राज का दिल जाता है।
फिल्म ने बना दी एवरग्रीन जोड़ी
जी हां, हम शाहरुख खान और काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की बात कर रहे हैं, जिसने इन दोनों स्टार्स को बॉलीवुड का एवरग्रीन कपल बना दिया है। काजोल और शाहरुख की जोड़ी जब-जब पर्दे पर आती है, फैंस अपने आप ही थियेटर्स की तरफ खींचे चले आते हैं। इस फिल्म के डायलॉग्स और गाने सब हिट हुए थे और फिल्म के क्लाइमेक्स ने हर किसी की आंखों में खुशी के आंसू दे दिए थे।
यह भी पढ़ें: 115 करोड़ की कमाई के बाद Daaku Maharaj OTT पर दस्तक देगी! जानें Release date और platform