Jay Dudhane Engagement: शोबिज की दुनिया से एक खुशखबरी सामने आई है, जिसे सुनकर बिग बॉस और स्प्लिट्सविला के फैंस काफी खुश हो जाएंगे। ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 13’ के विनर, बिग बॉस मराठी के फाइनलिस्ट एक्टर जय दुधाने (Jay Dushane) ने सगाई कर ली है। जय दुधाने ने सोशल मीडिया पर अपनी मंगेतर के साथ सगाई की तस्वीरें शेयर कर यह गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की है। जय की इंगेजमेंट की फोटोज देखते ही फैंस और उनके दोस्त उनको बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss से निकलते ही टूटी ये 5 जोड़ियां, प्रियंका-अंकित भी हुए अलग?
स्प्लिट्सविला विनर ने की सगाई
स्प्लिट्सविला सीजन 13 के विनर जय दुधाने ने अपनी गर्लफ्रेंड संग सीक्रेट सगाई कर ली है और अब इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर यह न्यूज फैंस को दी है। जय दुगाधे ने अपनी गर्लफ्रेंड हर्षला पाटिल के साथ अपनी सगाई की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है और खूबसूरत फोटोज भी शेयर की हैं। एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमारा जीवन भर का रिश्ता।’
हर्षला ने दिखाई इंगेजमेंट रिंग
जय दुगाधे एक मराठी एक्टर हैं और कई टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। जय ने हर्षला के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर की है, जिसमें एक फोटो में हर्षला ने जय के दिल पर हाथ रखा हुआ है और इस तरह वो अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट कर रही हैं। जय ने अपनी मंगेतर को एक खूबसूरत डायमंड रिंग दी है, जो उनकी उंगली में काफी जच भी रही है।
सेलेब्स दे रहे कपल को बधाई
जय दुगाधे ने जैसे ही गर्लफ्रेंड हर्षला संग अपनी सगाई की फोटोज शेयर की। वैसे ही कमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई है, हर कोई उनको बधाई दे रहा है। फैंस ही नहीं बल्कि टीवी सेलेब्स भी एक्टर को उनकी सगाई के लिए बधाइयां दे रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी 1 की विनर दिव्या अग्रवाल ने भी कमेंट कर लिखा, ‘बधाई हो।’, स्प्लिट्सविला फेम पलक यादव ने कमेंट कर कहा, ‘भैया और भाभी को बधाई हो बधाई’, निकिता भामिदिपति ने कमेंट में कहा, ‘बधाई हो’ और गैरी लू ने लिखा, ‘वाह बधाई हो।’
कौन हैं हर्षला पाटिल
बता दें कि एक्टर जय दुगाधे की गर्लफ्रेंड हर्षला पाटिल एक कंटेंट क्रिएटर हैं और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। कथित तौर पर, जय और हर्षला दोनों साल 2023 से रिलेशनशिप में है और अब 2 साल बाद दोनों ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाते हुए सगाई कर ली है। हर्षला ने जय के बर्थडे के मौके पर उनके विश करते हुए फोटोज शेयर की थी, लेकिन उन्होंने तब उनका फेस रिवील नहीं किया था।
यह भी पढ़ें: 2 साल बाद प्रियंका चाहर चौधरी-अंकित गुप्ता का ब्रेकअप? ‘उड़ारियां’ के सेट पर शुरू हुई थी लव स्टोरी!