Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। शो 24 अगस्त से टीवी और जियो हॉटस्टार पर दस्तक देने के लिए तैयार है। मेकर्स ने शो का ऑफिशियल प्रोमो पहले ही रिलीज कर दिया है, जिसके बाद से फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। रोजाना नए-नए अपडेट्स भी आ रहे हैं। लेटेस्ट अपडेट ये है कि इस बार बिग बॉस 19 के इंटीरियर में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। खासतौर पर बेडरूम में चेंज दिखेगा।
बेडरूम में दिखेगा बड़ा बदलाव
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 19 में इस बार का इंटीरियर कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिसमें बेडरूम में सिर्फ 15 बेड ही लगाए जाएंगे। ये सभी सिंगल बेड होंगे जहां कंटेस्टेंट्स को अकेले-अकेले ही सोना या रेस्ट करना होगा। इस बार घर में कोई भी डबल बेड नहीं लगाया जाएगा। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि बिग बॉस 19 में सिर्फ 15 सेलेब्स ही हिस्सा लेंगे और उन्हें एक-एक सिंगल बेड दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में दिखेगा दिग्विजय राठी का सबसे बड़ा ‘राइवल’! इन 2 के नाम भी लगभग कंफर्म
इस बार घरवालों की सरकार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार बिग बॉस 19 में घरवालों की सरकार होगी। पूरे सीजन में घरवाले राज करेंगे। अभी तक जो अपडेट आए हैं, उसमें कहा जा रहा है कि घरवालों को दो टीमों में डिवाइड किया जाएगा। दोनों टीम की ओर से एक-एक सदस्य को नेता के लिए दावेदार बनाया जाएगा। फिर एक एक्टिविटी के जरिए चुनाव होगा। जो विनर होगा उसकी घर के अंदर सरकार होगी। हालांकि अभी मेकर्स की ओर से किसी भी अपडेट की ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।
इन सेलेब्स के नाम चर्चा में
बिग बॉस 19 के लिए सेलेब्स के नाम आए दिन सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यूएई की हबूबू रोबोट और इंडिया की पहली AI इन्फ्लुएंसर काव्या मेहरा शो में नजर आ सकती हैं। इसके अलावा अपूर्वा मुखीजा, धनश्री वर्मा, श्रद्धा आर्या, फैसल शेख, नियति फतनानी के नाम सामने आ रहे हैं, जो शो में नजर आ सकते हैं।