Wednesday, 3 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: ‘हर आदमी के सामने खड़ी…’, इस कंटेस्टेंट के लिए आपस में भिड़े तान्या मित्तल और प्रणित मोरे

Bigg Boss 19: सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के नए प्रोमो में तान्या मित्तल और प्रणित मोरे के बीच जबरदस्त तू-तू मैं-मैं होती हुई दिखाई दे रही है.

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस समय फैंस बड़ी ही बेसब्री से ग्रैंड फिनाले का इंतजार कर रहे हैं, जो 7 दिसंबर को होगा. वहीं, शो में फिनाले वीक के दौरान भी कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त लड़ाई और झगड़े देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें तान्या मित्तल और प्रणित मोरे के बीच जबरदस्त तू-तू मैं-मैं होती हुई दिखाई दी. चलिए जानते हैं कि आखिर और प्रणित के बीच ये क्यों और किसकी वजह से हुई है?

तान्या मित्तल और प्रणित मोरे की लड़ाई

मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में तान्या मित्तल और प्रणित मोरे की लड़ाई रोटी और गौरव खन्ना को लेकर शुरू होती है, जहां तान्या किचन में खाना लेने के लिए आती हैं और कहती हैं, ‘लगता है जीके (गौरव खन्ना) की ड्यूटी है तब तक रोटियां बननी हैं?’ इस दौरान किचन में प्रणित और मालती चाहर भी थे. तान्या की बात सुनते ही प्रणित ने कहा, ‘पीठ पीछे बोलों और खुश रहों.’

यह भी पढ़ें: ‘8 तारीख को उनका जन्मदिन…’, धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुई शर्मिला टेगोर, बोली- मैं हमेशा…

‘हर आदमी के सामने खड़ी…’

प्रणित के ये कहने पर तान्या भड़क गईं और तेज आवाज में प्रणित से कहा, ‘अब क्या मैं पूरे दिन उसके ही सामने खड़ी रहूं? मैं तेरी तरह फालतू हूं कि हर आदमी के सामने खड़ी रहूं. तुम अपनी जिंदगी आगे बढ़ाओ और कुछ अलग करो.’ इसी बीच में मालती तान्या पर तंज कसते हुए कहती हैं, ‘प्रणित, इसे कहते हैं स्टैंड लेना.’ इस पर प्रणित हंसने लगते हैं. इस पर तान्या भी जवाब देते हुए कहती हैं, ‘प्रणित उसी का स्टैंड लेते हैं, जहां से उन्हें ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद होती है.’

फाइनलिस्ट के बीच होगा फिनाले टास्क

‘बिग बॉस’ के एक फैन BBTak के अनुसार, शो में जल्द ही टॉप 5 फाइनलिस्ट के बीच में एक फिनाले टास्क होगा. जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को खुद के अलावा किसी ऐसे सदस्य का नाम लेना होगा. इस टास्क के दौरान किसी ने भी अमाल मलिक का नाम नहीं लिया.

First published on: Dec 03, 2025 12:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.