Bigg Boss 19: सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों फिनाले वीक चल रहा है. शो में बचे सभी टॉप 6 कंटेस्टेंट अब एक-दूसरे के आगे निकलने की होड़ में हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस के घर में मीडिया की एंट्री होती दिखाई गई. इसी बीच शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें मीडिया शो के कंटेस्टेंट्स से काफी तीखे सवाल पूछते नजर आए. इस मीडिया सेशन के दौरान अपनी बीवी से जुड़े सवाल पर गौरव खन्ना भावुक हो गए और सबसे सामने रोने लगे. चलिए आपको पूरा माजरा समझाते हैं.
मीडिया का गौरव खन्ना से सवाल
मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया तान्या मित्तल से लेकर फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना पर एक के बाद एक तीखे सवाल की बौछार करती दिखाई दे रही हैं. इस बीच एक जर्नलिस्ट ने गौरव खन्ना से सवाल किया कि जब शो में ज्योतिषी आई थीं, तब क्या उन्होंने उनसे अपने बच्चे को लेकर जो सवाल किया था, क्या वो इसके जरिए लोगों से सिम्पथी पाने की कोशिश कर रहे थे? जबकि उनकी पत्नी का अभी बेबी प्लानिंग को लेकर कोई इरादा नहीं है.
यह भी पढ़ें: ‘वो ड्रामा कर…’, Bigg Boss 19 से बाहर होने पर अशनूर कौर का तान्या मित्तल पर वार, बोलीं- हंस रही थी
मीडिया के सामने रो पड़े गौरव
इस सवाल का जवाब देते-देते गौरव बीच में ही रो पड़े. गौरव ने कहा कि वो बताना चाहते हैं कि उन्हें बच्चे बहुत पसंद हैं. उन्होंने बताया कि जब से उनकी शादी हुई है, तब से वो दिल से चाहते हैं कि उनका अपना बच्चा हो. इसके बाद उन्होंने कहा कि ये बहुत ही इमोशनल सवाल है. इतना कहते ही गौरव का गला भारी हो गया और उनकी आंखें नम हो गईं.
मेरी बीवी जो…
गौरव ने अपनी बात को पूरा किया और भारी रुंधे हुए गले से कहा, ‘आज के जमाने में ऐसे मर्द बहुत ही कम हैं जो अपनी पत्नी से इतना ज्यादा प्यार करते हैं कि उसकी खुशी के लिए अपनी सारी पसंद को मार दें. मैं अपनी बीवी से बहुत प्यार करता हूं. मेरी बीवी जो बोलेगी, मैं वो करूंगा.’