Wednesday, 3 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 के आखिरी टास्क में पता चला विनर कौन? टॉप 5 फाइनलिस्ट ने किसका लिया नाम

Bigg Boss 19 Finale Task: सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में जल्द ही फिनाले टास्क होने वाला है, जिससे पता चलेगा किस कंटेस्टेंट में विनर बनने की क्वालिटी है.

Bigg Boss 19 Finale Task
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 Finale Task: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों फिनाले वीक चल रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में मीडिया सेशन के दौरान सभी घरवालो ने मीडिया के तीखे सवालों का जवाब दिया. इस दौरान गौरव खन्ना भावुक भी हुए. इसी बीच खबर आई कि मालती चाहर टॉप 5 फाइनलिस्ट की रेस से बाहर हो जाएंगी. इसके बाद घर में 5 फाइनलिस्ट के रूप में अमाल मलिक, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल ही बचेंगे. अब खबर है कि इन पांचों के बीच एक फिनाले टास्क होगा, जिससे जुड़ी कुछ खास जानकारियां सामने आई हैं.

बिग बॉस 19 का फिनाले टास्क

दरअसल, ‘बिग बॉस’ के एक फैन BBTak ने फिनाले टास्क को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में बताया गया है कि टॉप 5 फाइनलिस्ट के बीच में एक फिनाले टास्क होगा, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को खुद के अलावा ऐसे सदस्य का नाम लेना होगा, जिसके अंदर विनर बनने की खुबिया है. इस टास्क के दौरान सभी घरवालों को एक-एक कर ये नाम लेने होंगे.

यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा 5वां दिन? जानें 100 करोड़ कितनी दूर फिल्म

किसने किसको किया वोट?

पोस्ट में बताया गया कि फिनाले टास्क में तान्या मित्तल ने फरहाना भट्ट का नाम लिया और फरहाना भट्ट ने तान्या मित्तल का नाम लिया. गौरव खन्ना ने प्रणित मोरे का नाम लिया, और अमाल मलिक ने भी प्रणित मोरे का नाम लिया. इस दौरान प्रणित मोरे ने गौरव खन्ना का नाम लिया. वहीं, इस टास्क में अमाल मलिक को एक भी वोट नहीं मिला.

किसे मिले सबसे ज्यादा वोट?

BBTak के अनुसार, शो के फिनाले टास्क में जहां तान्या को 1 वोट, फरहाना को 1 वोट, और गौरव को 1 वोट मिले. वहीं, प्रणित मोरे को इस टास्क में 2 वोट मिले. इस टास्क को अगर देखें तो प्रणित मोरे इस शो के विनर बनने की काबिलियत रखते हैं. अब इस टास्क में मिले वोट के आधार पर शो विनर चुना जाता है या नहीं, ये तो ग्रैंड फिनाले में ही पता चलेगा.

मालती चाहर का एविक्शन!

बीबी तक की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस के घर से मालती चाहर बेघर हो गई हैं, उन्हें मिड वीक में एविक्ट किया गया है. हालांकि, अभी टीवी या ओटीटी के एपिसोड में मालती के एविक्शन को नहीं दिखाया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल चुकी है.

First published on: Dec 03, 2025 08:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.