Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 टीवी पर जब से आया है, सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इसी की चर्चा है। शो का तीसरा हफ्ता शुरू होने वाला है और इसी के साथ घरवालों के असली रंग भी सामने आने लगे हैं। फिलहाल घर के कैप्टन इस वक्त बसीर अली हैं और उनकी कैप्टेंसी में घर के अंदर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नौबत यहां तक आ गई थी कि पूरे घर में आग लग सकती थी और पूरा का पूरा सेट उड़ सकता था। आइए जानते हैं पूरा मामला…
एक झटके में उड़ जाता पूरा घर
एक्स पेज ‘लाइव फीड अपडेट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि किसी कंटेस्टेंट से चूक हो गई और उसने रात में गैस को ऑन करके छोड़ दिया। पूरी रात घर के अंदर गैस चालू रही। ये बहुत ही खतरनाक था और गंभीर हादसा हो सकता था। ये गनीमत रही कि बिग बॉस के घर में कोई हादसा नहीं हुआ और घरवाले भी बाल-बाल बच गए।
#BiggBoss19 Update!!
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 7, 2025
Someone left the gas ON at night, which could have led to a serious accident. When #BaseerAli came to know, He got angry & lost his temper."#BiggBoss19
घरवालों पर भड़के कैप्टन
पोस्ट में आगे बताया गया है कि घर के प्रेजेंट कैप्टन बसीर अली को जब पता चला कि पूरी रात घर में गैस ऑन रही है, तो वह काफी भड़क गए और गुस्से में आकर अपना आपा खो बैठे। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर बसीर के टेम्पर का असर किस-किस घरवाले पर पड़ा और गैस खुला छोड़ने की चूक किसने की थी?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में क्यों नम हुईं Salman Khan की आंखें? घरवाले भी हुए इमोशनल
घर में आया वाइल्ड कार्ड
बिग बॉस 19 के तीसरे हफ्ते में घर के अंदर पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई है। ये कोई और नहीं बल्कि शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा हैं। शहबाज को कम वोट मिले थे, जिसकी वजह से प्रीमियर में उनकी घर में एंट्री नहीं हुई थी। हालांकि अब दो हफ्ते बाद शहबाज बिग बॉस के घर में आ गए हैं।