Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जहां कब, किसके बीच नजदीकियां बढ़ जाएं इसका अंदाजा किसी को नहीं रहता है। बिग बॉस 18 की शुरुआत में किसीको ये नहीं पता लगा था कि चुम दरांग और करणवीर मेहरा एक-दूसरे के इतने करीब आ जाएंगे। शुरुआत में चुम दरांग घर के बाकी कंटेस्टेंट से थोड़ी दूरी बनाए रखना पसंद करती थीं। लेकिन वक्त के साथ करणवीर और चुम के बीच दोस्ती स्ट्रॉन्ग होती गई। यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई, किसी को पता ही नहीं चला। शो से बाहर आने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को एक्सेप्ट भी कर लिया है। इसी बीच, करणवीर मेहरा ने चुम दरांग को लेकर इंस्टाग्राम लाइव पर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
आपको बता दें कि बिते दिन बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के पॉडकास्ट में करणवीर को देखा गया। इस दौरान उनके साथ एक एक्टिविटी खेला जिसमें बिग बॉस 18 के कई कंटेस्टेंट को हथौड़ा मार कर उनके पोस्टर्स को गिरा दिया। इसके बाद जब चुम का पोस्टर सामने आया तो उन्होंने उनको किस कर लिया।
इंस्टाग्राम लाइव में करणवीर का खुलासा
हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान करणवीर ने अपने फैंस के साथ बिग बॉस 18 के बारे में की चीजें शेयर की। इस दौरान उन्होंने खुद को विनर बनने का सारा श्रेय फैंस को देते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया। इसके साथ ही चुम से जुड़े हुए फैंस के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “चुम दरांग का फैसला क्या होगा, ये बात मैं नहीं जानता। ये सच है कि हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं, लेकिन मैं उसे इस रिश्ते में रहने के लिए मजबूर नहीं कर सकता।” उन्होंने आगे कहा, “मेरे बारे में तो सब जानते हैं। मैं खुद को ‘सेकेंड हैंड जवानी’ मानता हूं। मेरी पहले ही दो शादियां टूट चुकी हैं, ऐसे में मैं चुम से खास उम्मीद नहीं लगाना चाहूंगा।”
चुम दरांग के करियर पर की बात
करणवीर ने चुम के बारे में बात करते हुए बताया कि वह फिलहाल अपने करियर पर ध्यान कर रही है और पैसे कमाने में बिजी है। उन्होंने कहा, “हम दोनों इस रिश्ते को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं। फिलहाल, मैं नहीं बता सकता कि हमारे रिश्ते का फ्यूचर क्या होगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।”
यह भी पढ़ें: Sky Force Opening day Prediction Day 1: ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है अक्षय कुमार की फिल्म?
दोनों के परिवार ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
करणवीर की मां और बहन ने चुम दरांग के साथ उनके रिश्ते पर अपनी एक्सेप्टेंस दे दी है। उन्होंने कहा कि वे करणवीर और चुम के रिश्ते से खुश हैं और उनका हर तरीके से सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही चुम दरांग के परिवार ने भी करणवीर और चुम के रिश्ते को पसंद करने और उन्हें हर एंगल से सपोर्ट करने की बात सोशल मीडिया पर कही थी। शो से बाहर आने के बाद, चुम दरांग ने करणवीर के साथ अपने रिश्ते पर कहा, “जो भी हुआ, वह काफी नेचुरल था।” उन्होंने यह भी बताया कि वे अपने रिश्ते को लेकर किसी मुकाम पर नहीं पहुंचे हैं और समय के साथ चीजों को समझने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हमले के लगभग 2 घंटे बाद Saif Ali Khan पहुंचे थे अस्पताल, तैमूर या इब्राहिम नहीं इस शख्स ने की थी मदद