Bigg Boss 18 के फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। शो में अब सिर्फ सात कंटेस्टेंट बचे हैं जिनमें से टॉप 5 को पाने के लिए दो सदस्यों को एलिमिनेशन बचा हुआ है। फिनाले के करीब आकर श्रुतिका और चाहत बेघर हो गई हैं। इसी बीच बिग बॉस 18 के आखिरी हफ्ते की टॉप 5 की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में चौंकाने वाली रैंकिंग समाने आई है। वहीं सोशल मीडिया पर एक कंटेस्टेंट को फैंस विनर भी मान चुके हैं। आइए जानते हैं।
बिग बॉस 18 के टॉप 5 कौन?
सोशल मीडिया के एक्स के पेज Ormax Media ने बिग बॉस के टॉप 5 की लिस्ट जारी कर दी है। 4 से 10 जनवरी के बीच सीजन 18 के टॉप-5 में जो कंटेस्टेंट हैं उनमें और इसके पिछले हफ्ते की लिस्ट में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। ऑरमैक्स मीडिया की लिस्ट के अनुसार पहले नंबर पर रजत दलाल हैं। इन्हे सबसे ज्यादा पॉपुलर कंटेस्टेंट का दर्जा मिला है। वहीं दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना हैं। तीसरे नंबर पर खतरों के खिलाड़ी 16 के विनर करणवीर मेहरा आए हैं। चौथे नंबर पर शिल्पा शिरोडकर ने अपना स्थान बनाया है। पांचवें नंबर की बात करें तो अविनाश मिश्रा का नया नाम शामिल हुआ है। इस हफ्ते की पिछली लिस्ट में पांचवें स्थान पर चाहत पांडे थीं, लेकिन अब वह शो से बाहर हो चुकी हैं।
Ormax Characters India Loves: Top 5 most popular #BiggBoss18 contestants (Jan 4-10) #OrmaxCIL@rajat_9629, @VivianDsena01, @KaranVeerMehra, @Shilpashirodkr, @Avinash_galaxy pic.twitter.com/4AdCkmCeSr
— Ormax Media (@OrmaxMedia) January 11, 2025
क्या रजत दलाल बनेंगे विनर?
रजत दलाल लगातार ऑरमैक्स की लिस्ट में नंबर 1 पर रहे है। शो के इतिहास को देखते हुए और उनकी पॉपुलैरिटी को आंकते हुए माना जा रहा है कि जो कंटेस्टेंट इस पोजीशन पर रहता है वही विनर बनता है। हालांकि करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना भी लगातार टॉप 3 में शामिल रहे हैं। बता दें कि बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार के बीते एपिसोड में सलमान खान को भी गलती से रजत दलाल के गेम की तारीफ करते हुए उनके विनर बनने की तरफ इशारा करते हुए देखा गया था।
यह भी पढ़ें: Salman Khan ने गलती से दे दिया Bigg Boss 18 के विनर का हिंट, दूसरी तरफ Ex विनर ने खोली मेकर्स की पोल
#WeekendKaVaar Promo#SalmanKhan ne li Vivian, Chum & KaranveerMehra ki class#BiggBoss18 #BB18 @BB24x7_ pic.twitter.com/CT5hkg5EjT
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 10, 2025
सभी को है फिनाले का इंतजार
शो का फिनाले 19 जनवरी को होगा इस दिन शो को विनर मिल जाएगा। हालांकि मेकर्स अगर कुछ नया मोड़ लाते हैं, तो नतीजा बदल भी सकता है। फिलहाल, सभी की नजरें रजत दलाल पर टिकी हुई हैं, जो फिनाले के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं। बता दें कि बिग बॉस 18 में फिलहाल सात कंटेस्टेंट बचे हुए हैं इनमें से दो लोगों का बेघर होना तय है जिसके बाद शो के टॉप 5 मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Salman Khan के सामने भिड़े शिल्पा-रजत, राशा थडानी के ‘उई अम्मा’ डांस ने जीता सबका दिल