Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 के फिनाले को अब सिर्फ 2 हफ्ते का ही समय रह गया है और इस तरह शो में अब कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। हाल ही में शो में फैमिली वीक देखने को मिला, जिसमें सभी के घरवालों ने एंट्री ली। इस दौरान चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा पर काफी भड़काऊ बयान भी दिए। ऐसे में अब बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान ने चाहत की मां के दावों को झूठा साबित कर उनकी बेटी की पोल कर दी है।
यह भी पढ़ें: Aaradhya की इस हरकत से चिढ़ीं Aishwarya Rai, डिवोर्स रूमर्स के बीच साथ दिखे अभिषेक
सलमान खान ने खोली चाहत की पोल
बिग बॉस 18 के नए वीकेंड का वार का प्रोमो (Bigg Boss 18 Promo) वीडियो आया है, जिसमें चाहत के चेहरे का रंग उड़ा हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में सलमान खान चाहत से कहते हैं कि अपनी मां ने कहा था कि चाहत को ऐसे लड़के पसंद नहीं है, जो लड़कियों के आगे पीछे घूमते हैं। आपकी मां ने आपको कैरेक्टर सर्टिफिकेट दे दिया।
सलमान ने दिखाया चाहत का वीडियो
सलमान आगे बोलते हैं कि हमारी टीम को कुछ लोगों ने फोन किया है और उसके बाद वो कहते हैं कि हम आपको कुछ दिखाना चाहते हैं। उसके बाद एक फोटो स्क्रीन पर नजर आती है, जिसमें चाहत कुर्सी पर बैठी होती हैं। उनके सामने एक कैक रखा है और वो किसी के साथ 5 साल अपनी एनीवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं। इसके बाद अविनाश बोलते हैं कि एक्सेप्ट करो, कोई बात नहीं।
चाहत के चेहरे के उड़े रंग (Bigg Boss 18 Promo)
वीडियो में चाहत गुस्से से अविनाश को बोलती हैं कि प्लीज अविनाश ऐसा मत कर। अविनाश कहते हैं कि सेट पर सबको पता है। सलमान भी चाहत से कहते हैं कि है तो है नहीं है तो नहीं है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अपना इतना बड़ा राज सबके सामने आते देख चाहत के हाव-भाव ही बदल जाते हैं और वो काफी परेशान नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal और Dhanashree के डिवोर्स रूमर्स क्यों? इंस्टा पर मिला हिंट