Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 के घर में घरवालों ने एंट्री मारी है और आते ही घर का माहौल भी गरमा गया है। ईशा सिंह की मम्मी ने अविनाश मिश्रा को आते ही प्यार लुटाया। अब बिग बॉस के घर में चुम दरांग (Chum Darang) की मम्मी आई हैं। चुम दरांग घर में करणवीर मेहरा के सबसे ज्यादा करीब हैं, ऐसे में करणवीर मेहरा और चुम की मम्मी की पहली मुलाकात भी काफी शानदार रही। करणवीर और चुम दरांग की मम्मी की पहली मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: 160 करोड़ के बेबी जॉन की कमाई मात्र इतने करोड़, 2024 की डिजास्टर कैसे बनी एटली की मूवी
जब चुम की मम्मी से मिले करण
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो चुम दरांग की मम्मी के घर में आने के बाद का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि करण सोफे पर बैठे हुए हैं और तभी बिग बॉस उनको रिलीज बोलते हैं। रिलीज बोलते ही सभी घरवाले जोर से चिल्लाने लगते हैं। करण भी स्माइल करते हुए सोफे से उठते हैं और तभी रजत की आवाज आती है और वो कहते हैं मोमेंट है..मोमेंट। इस दौरान रजत अपनी कुर्सी पर दूर से बैठकर सब लोगों को देखते रहते हैं।
When Karan meets Chum’s mother 🥰❤️❤️❤️ (Sassu Maa)#BiggBoss18 #KaranveerMehra #ChumDarang #ChumVeer #BB18 pic.twitter.com/OCCtxUFnsz
— Khabri Khabar Wala (@World24watch) January 2, 2025
चुम मम्मी के गले मिले करणवीर
करणवीर मेहरा हंसते हुए आगे आते हैं और चुम की मम्मी से हाथ जोड़कर नमस्ते बोलते हैं। हालांकि इस दौरान सभी लोग उन्हें पैर छूने के लिए बोल रहे होते हैं। करणवीर सबसे पहले चुम की मम्मी को नमस्ते करते हैं और फिर उन्हें गले लगाते हुए हैपी न्यू ईयर विश करते हैं। इसके साथ ही करण कहते हैं कि आप बहुत सुंदर हो, अब पता चला कि ये इतनी सुंदर कैसे है। चुम की मम्मी उनकी इस बात के जवाब में बोलती हैं कि हमारे यहां पर इससे भी सुदंर-सुंदर मिलेगा।
This guy is so in love 😭😭❤️
CONFIRMED ❤️❤️🥺#KaranveerMehra #ChumVeer #bb18 #biggboss18 pic.twitter.com/eb8uqtFFXg— aliaa (@alia62055641) January 2, 2025
चुम की बहन की करण की तारीफ
चुम दरांग की मां ही नहीं बल्कि उनकी बहन ने भी बाहर एक इंटरव्यू में करणवीर मेहरा की तारीफ की है। उनका कहना है कि चुम और करण की दोस्ती शो के बाद भी ऐसी ही रहने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि करण की वजह से ही चुम शो में खुलकर बात रख पाई हैं, क्योंकि वो उन्हें हमेशा अपनी बात रखने के लिए बोलते थे।
When asked about ChumVeer, Chum Darang’s sister thanked KaranVeer mehra for supporting Chum in the game throughout.
She later said “This friendship will last even after BB18 ” ❤✨ pic.twitter.com/ZGhJZ6Et59
— 𝐕. (@whenvsayshiiii) January 2, 2025
यह भी पढ़ें: बजट से 4 गुना की कमाई, 3 दिन में बना गया स्टार, 1 फिल्म ने बदली 26 साल के लड़के की किस्मत