Bigg Boss 18, Avinash Mishra calls Chum Darang fake: ‘बिग बॉस 18’ में हाल ही में ड्रामा देखने को मिला है। बिग बॉस के घर से दिग्विजय राठी बेघर हो गए हैं और उनके नॉमिनेशन से उनके दोस्त चुम दरांग, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और चाहत पांडे काफी इमोशनल हो गए थे। इतना ही नहीं चुम ने श्रुतिका को इसके लिए दोषी भी ठहराया था और उनसे काफी सवाल भी किए थे। मगर अविनाश और विवियन दोनों ही चुम दरांग को घर का सबसे फेक कंटेस्टेंट बताया है।
चुम ने उठाया श्रुतिका की दोस्ती पर सवाल
श्रुतिका अर्जुन के टॉइमगॉड बनने के लिए चुम दरांग ने उसका सपोर्ट किया था और उन्होंने श्रुतिका से अपने ग्रुप को बचाने के लिए भी कहा था। मगर उसके बावजूद दिग्विजय को घर से बेघर कर दिया था, इसलिए चुम रोने लगती है। दिग्विजय के जाने के बाद चुम दरांग को श्रुतिका पर गुस्सा होते भी देखा गया। हालांकि चुम की बातों का दिग्विजय पर कोई खास असर होता दिखाई नहीं दिया।
यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee की तरह बेघर हुए थे ये 7 कंटेस्टेंट, विनर की रेस के होते दावेदार
अविनाश ने चुम को बताया फेक
एक तरह दिग्विजय राठी के जाने के बाद अब चुम और करण को रोते हुए देखा गया। दूसरी तरफ ईशा, विवियन और अविनाश तीनों एलिमिनेशन राउंड के बाद बैठे हुए थे। इस दौरान विवियन बात शुरू करते हुए कहता है, ‘साला तुम सब बैठ के सोच रहे हो चुम भोली, गोली है भाई वो, बहुत दिमाग लगा रही है वो।’ विवियन की बात से ईशा अपनी सहमति जताती है और अविनाश बोलता है कि भाई अभी बिग बॉस के घर में सबसे फेक इंसान चुम है। इसके अलावा अविनाश यहां ये भी बोलता है, ‘मैं जानता हूं कि इसके लिए मुझे बहुत बैकलैश मिलने वाला है, जो मैं बोल रहा हूं।’
सलमान खान ने उठाया सवाल
वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान भी मंच से चुम दरांग की दोस्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सलमान खान साफ तौर पर चुम से बोलते है कि उन्होंने श्रुतिका से क्यों नहीं बोला कि दिग्विजय हमारी टीम का है, उसको सेफ कर लो। जबकि चुम इस बात के लिए लड़ाई कर रही थी कि उसने करण को नंबर 1 क्यों नहीं चुना। सलमान खान ने भी कहीं ना कहीं मंच से साफ कर दिया है कि चुम की दोस्ती दिग्विजय के लिए कभी सच्ची नहीं थी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से Yamini Malhotra क्यों हुईं एविक्ट? जानिए 5 कारण